Morocco Earthquake: मोरक्को में 7.2 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 632 लोगों की मौत सैकड़ों घायल
Morocco Earthquake: मोरक्को में 7.2 रिक्टर पैमाने का तीव्र भूकंप आया। हालांकि, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, इस इलाके में आया ये भूकंप 120 साल में आया सबसे ताकतवर भूकंप है।
Morocco Earthquake: अफ्रीकी देश मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए भूकंप अब तक 632 लोगों की मौत हो चुकी है। 329 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 7.2 मापी गई है। हालांकि, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (United States Geological Survey) ने भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, इस इलाके में आया ये भूकंप 120 साल में आया सबसे ताकतवर भूकंप है।
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप रात 11:11 बजे आया। भूकंप का केंद्र एटलस पर्वत (Atlas Mountains) के पास इघिल (Ighill) नाम का गांव बताया जा रहा है, जो मोरक्को के माराकेश शहर (Marrakesh city) से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप की गहराई (depth of earthquake) जमीन से 18.5 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटके केंद्र से लगभग 350 किमी दूर राजधानी रबात (capital Rabat) के साथ-साथ कैसाब्लांका (Casablanca) और एस्सौइरा (Essaouira) शहरों में भी महसूस किए गए। वहीं, भूकंप के झटके पुर्तगाल और अल्जीरिया (Portugal and Algeria) तक महसूस किए गए।
7.2 तीव्रता के भूकंप से शहर की इमारतें मलबे और धूल में तब्दील हो गईं। जिससे UNESCO की विश्व धरोहर स्थल ऐतिहासिक माराकेश (Historic Marrakesh) में पर्यटकों का ध्यान खींचने वाली लाल दीवारों (red walls ) को भी नुकसान पहुंचा हैं। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ((United States Geological Survey) के मुताबिक, उत्तरी अफ्रीका (North Africa) में भूकंप काफी भयावह है।
मोरक्को के गृह मंत्रालय (Moroccan Ministry of the Interior) से मिली जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप से सबसे शहर के बाहर पुरानी बस्तियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। वहां के नागरिकों ने भूकंप से जुड़े कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से इमारतों को ध्वस्त होने के बाद धूल के गुबार में बदलते देखा जा सकता है। माराकेश का भी एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जहां कई पर्यटक भूकंप के बाद जान बचाने के लिए भागते और चिल्लाते दिखाई दे रहें हैं।
बता दें कि इससे पहले 1960 में अगादिर (Agadir) के पास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। तब हजारों लोगों की मौत हो गई थी। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Moroccan Ministry of the Interior) के मुताबिक उत्तरी अफ्रीका में आया यह भूकंप 120 सालों में सबसे शक्तिशाली भूकंप है। USGS ने बताया कि 1900 के बाद से इस इलाके के 500 किमी क्षेत्र में कोई भी एम6 लेवल या इससे बड़ा भूकंप नहीं आया है। यहां एम-5 लेवल के 9 भूकंप ही दर्ज किए गए हैं... वहीं इसी साल फरवरी में तुर्कीये में भी 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 45 हजार लोगों की जान चली गई थी।