Mayawati: मायावती छठी बार बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को मायावती को छठी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दी।

Mayawati: मायावती छठी बार बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं

Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को मायावती को छठी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (National General Secretary Satish Chandra Mishra) ने दी। 

सतीश चंद्र मिश्रा ने दी जानकारी

सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि, आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी को सर्वसम्मति से छठी बार बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। मैं अपनी और पार्टी के सभी पदाधिकारियों की ओर से माननीय बहन जी को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक

दरअसल, बसपा की केंद्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय एवं राज्य इकाइयों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों तथा देश भर से चयनित पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक आज लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कार्यालय में शुरू हुई। बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई।

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले है उपचुनाव

बता दें कि बैठक में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया गया। बसपा ने यूपी में इस बार सभी 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है।