Whatsapp Update: रि-डिजाइन होने जा रहा है WhatsApp! जाने क्या हो रहे हैं इसमें बदलाव

Whatsapp Update: सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म व्हाट्सएप जिसमें अजकल लगातार अपडेट्स और चेंज किया जा रहा हैं, आइए जानते हैं उन बदलाव और अपडेट्स के बारे में।

Whatsapp Update: रि-डिजाइन होने जा रहा है WhatsApp! जाने क्या हो रहे हैं इसमें बदलाव

Whatsapp Update: आज कल लोग फोन का इस्तेमाल कॉल करने के लिए कम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के  लिए ज्यादा करते हैं।  सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म  व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप के रूप में  2009 आया था जिसे सिर्फ भारत में 2 अरब से जायदा लोग यूज करते हैं, उस में कुछ समय से लगातार बहुत सारे अपडेट्स और बदलाव देखने को मिल रहा है और अभी भी बहुत कुछ चेंज होने जा रहा है।

क्या हैं व्हाट्सएप (WHATSAPP)

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप के रूप में 2009 में  ब्रायन एक्टन (Brian Acton)और जान कौम (Jan Koum) ने डेवेलोप किया था। व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं(USERS)को फ्री वीडियो कालिंग , चैटिंग , वीडियो , इमेज , अपना live लोकेशन और अन्य प्रकार के Attachment करने का  सुरक्षा और भरोसे के साथ सारी सुविधाऐं प्रदान करता है।व्हट्सप्प  को लगभग 180 देशो में लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय ऐप माना जाता है।

व्हाट्सएप का कलर से लेकर UI तक बदलने जा रहा हैं

काफी समय से व्हाट्सएप को हम एक ही तरह से देखते आ रहें, लेकिन अब ऐसा नही हैं क्योंकि व्हाट्सएप का अब रंग-रूप सब बदल ने जा रहा हैं। व्हाट्सएप जल्द ही अपने ऐप के इंटरफेस डिजाइन (INTERFACE DESINGN)को बदलने जा रहा है। जबकि बदलाव इतने कम होंगे कि शायद ही उस बदलाव को समझा जा सके। व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन(BETA VERSION)में संकेत दिया गया हैं कि, व्हाट्सएप के ग्रीन कलर को हटा दिया जाएगा, साथ ही कई मेन्यू की जगह को भी बदल दिया जाएगा।

WaBetaInfo के द्वारा बताया गया हैं कि स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप के UI में भी बदलाव कया जाएगा। इसके अनुसार, नेविगेशन बार (NAVIGATION BAR) जैसे स्टेटस (STATUS), चैट और अन्य टैबो को व्हाट्सएप के नीचे की तरफ जगह दी जाएगी। इसके अलावा व्हाट्सएप के कई कम्यूनिटी टैब(COMMUNITY TAB) को एक नई जगह दी जाएगी। इसके साथ ही ऐप के ऊपर के हिस्से से ग्रीन कलर को भी हटाया जाएगा।

क्या क्या होगा व्हाट्सएप नए लुक मे

रिपोर्टस के अनुसार ग्रीन कलर तो वैसा ही रहेगा लेकिन उसका रंग हल्का हो जाएगा। वहीं, नीचे की तरफ जो व्हाट्सएप लिखा होता है वो व्हाइट की जगह ग्रीन कलर का हो जाएगा। इसके साथ ही मैसेज बटन को राइट साइड, नीचे की तरफ खिसका दिया जाएगा और इसके अलावा ऊपर की तरफ मे कुछ फिल्टर बटन्स को जोड़ा जाएगा, जिनमें अनरीड(UNREAD),पर्सनल(PERSONAL)और बिजनेस(BUSSINESS)शामिल रहेंगा। इन फिल्टर के चलते आसानी से आप मैसेजेज को ढूंढ पाएंगे।

जब आप किसी स्पेस फिल्टर(SPACE FILTER)का चुनाव करेंगे तो वो ग्रीन कलर का हो जाएगा, वहीं, व्हाट्सएप के टॉप पर एक प्रोफाइल आइकन(PROFILE ICON)को भी एड किया गया है, टॉप पे सर्च बार आइकन(SEARCH BAR ICON)के साथ-साथ कैमरा आइकन(CAMERA ICON)को भी एड किया जा रहा हैं।