Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव बोले- हम अंधभक्तों के IQ का ले रहे थे टेस्ट, नवरात्रि से पहले का है वीडियो

बिहार के पूर्व उप- मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मछली खाने वाला वीडियो शेयर कर एक टेस्ट किया है। जिसमें वो सफल हो गए हैं।

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव बोले- हम अंधभक्तों के IQ का ले रहे थे टेस्ट, नवरात्रि से पहले का है वीडियो

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उप- मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister and RJD leader Tejashwi Yadav) ने मछली खाने वाला वीडियो शेयर कर एक टेस्ट किया है। तेजस्वी का ये टेस्ट बीजेपी (BJP) और मीडिया के लिए था, जिसमें वो सफल हो गए हैं।

तेजस्वी ने एक्स पर किया नया पोस्ट

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर आज सुबह एक पोस्ट किया। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी पिछली पोस्ट को भी अटैच किया है। इस पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा- भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के आईक्यू का टेस्ट लेने के लिए हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में दिनांक यानि डेट भी लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।

सिर्फ मछली देखकर हमलावर हुए अंधभक्त

इसके बाद नवरात्रि में मछली खाने को लेकर बीजेपी समेत मीडिया यूजर्स तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए। वहीं अब तेजस्वी यादव ने अपने मछली वाले वीडियो का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो बीजेपी और गोदी मीडिया के भक्तों के लिए टेस्ट था, वीडियो में तारीख 8 अप्रैल लिखी थी, किसी को डेट नहीं दिखी। सिर्फ मछली देखकर अंधभक्त हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि ये वीडियो नवरात्रि के पहले का था, हम तो टेस्ट ले रहे थे और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए।

प्रचार में व्यस्त तेजस्वी ने हेलिकाप्टर में किया लंच

दरअसल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त है। इस दौरान उनके पास खाने पीने का भी समय नहीं हैं। ऐसे में वो सफर के दौरान ही लंच कर रहे है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो हेलिकाप्टर में लंच कर रहे थे और लंच में मछली खा रहे थे। इस दौरान उनके साथ वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी (VIP chief Mukesh Sahni) भी मौजूद थे और मछली का मजा ले रहे थे। तेजस्वी ने वीडियो के साथ लिखा- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन। इसके साथ उन्होंने दिनांक अप्रैल 2024 भी लिखी। बता दें कि तेजस्वी ने ये वीडियो 9 अप्रैल को शेयर किया था, जबकि उसी दिन से ही नवरात्रि शुरू हुए है। जिसे लेकर बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर हमला बोल दिया।