Arvind Kejriwal : केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। जमानत के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगा चुके केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली है। इसके बाद बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

Arvind Kejriwal : केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

 Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। जमानत के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगा चुके केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली है। इसके बाद बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक केजरीवाल इस्तीफा नहीं देते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

दिल्ली का मुख्यमंत्री जेल जाने के बाद भी नहीं दे रहा इस्तीफा

इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “हैरानी होती है कि दिल्ली का भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री जेल जा चुका है, लेकिन अभी भी इस्तीफा नहीं दे रहा है। किस तरह से दिल्ली में शराब घोटाला हुआ और आज केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। अब तो दिल्ली हाई कोर्ट ने भी साफ कह दिया है कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं, लेकिन उसके बाद भी केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। अब दिल्ली के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

21 मार्च को ईडी ने सीएम केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

पिछले 21 मार्च को ईडी ने सीएम केजरीवाल को नई आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। इस बीच आम आदमी पार्टी का स्पष्ट कहना है कि केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे, वो जेल ही सरकार चलाएंगे।