UP Teachers protest News: डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, सभी जिलों में जुटेंगे लाखों शिक्षक, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी पिछले कई दिनों से डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश भर के करीब 20 से ज्यादा शिक्षक संगठन आज प्रदर्शन कर रहे है।

UP Teachers protest News: डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, सभी जिलों में जुटेंगे लाखों शिक्षक, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

UP Teachers protest News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में परिषदीय स्कूलों (council school) के शिक्षक और कर्मचारी पिछले कई दिनों से डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) का विरोध कर रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश भर के करीब 20 से ज्यादा शिक्षक संगठन आज प्रदर्शन कर रहे है। सभी संगठन स्कूल समय के बाद संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जुटेंगे और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को संबोधित ज्ञापन सौपेंगे। 

परिवार सर्वेक्षण का काम करने से शिक्षकों का इनकार

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशक और कर्मचारी भी संयुक्त मोर्चा में शामिल हैं। इस दौरान प्रदेश भर के परिषदीय शिक्षकों ने सोमवार से परिवार सर्वेक्षण का काम करने से भी इनकार कर दिया है। 

शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डीएम को सौपेंगे ज्ञापन

संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजकों में संतोष तिवारी, योगेश त्यागी, सुलोचना मौर्या, अनिल यादव, विजय बंधु, सुशील पांडे, दिलीप चौहान शामिल हैं। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने बताया कि टीचर्स अपनी मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे और डीएम को ज्ञापन सौंपेगें।

शोसल मीडिया पर ट्रेंड में रहा बायकॉट डिजिटल अटेंडेंस

रविवार को प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने शोसल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक बार फिर बायकॉट डिजिटल अटेंडेंस अभियान चलाया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा चलाए गए इस अभियान में 10 लाख से ज्यादा शिक्षकों ने ट्वीट किया। यह लगातार तीन घंटे से ज्यादा समय तक टॉप ट्रेंड में रहा। इससे पहले 7 जुलाई को भी सोशल मीडिया पर डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में कैंपेन चलाया गया था।

8 जुलाई से शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश

दरअसल, यूपी के प्राथमिक स्कूलों में इस सत्र से ही करीब 6 लाख 90 हजार शिक्षकों को डिजिटल अटेंडेंस यानी आनलाइन हाजिरी लगाने का आदेश जारी हुआ था। 15 जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को डिजिटल अटेंडेंस लगानी थी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सुबह 7 बजकर 45 मिनट से 8 बजे तक का समय भी तय किया था। इस बीच 8 जुलाई से ही परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश जारी कर दिये गए। आदेश में ये भी कहा गया कि तय समय में हाजिरी ना लगाने पर वेतन काटा जाएगा साथी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। 

9 जुलाई से विरोध कर रहे शिक्षक

इसके बाद से प्रदेश भर के शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़कों पर उतर आए। 9 जुलाई को प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी संघ और शिक्षामित्र अनुदेशक संघ समेत करीब 20 से ज्यादा शिक्षक संघ एकजुट हो गए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभी संगठन लखनऊ में एकजुट हुए और डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में संयुक्त मोर्चा बनाने पर सहमति दर्ज की। डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में महिला शिक्षक संघ भी अहम भूमिका निभा रही है। बीते रविवार को बैठक कर महिला शिक्षा संघ ने प्रदेश भर में विरोध की रणनीति तैयार की थी। फिर सभी जिलों में ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं इस दौरान यूपी के सभी जिलों में शिक्षक हाथों में काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Digital Attendance : परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस में शिक्षकों छूट, दिन में किसी भी समय लाग सकेंगे हाजिरी

Digital Attendance System : 8 जुलाई से परिषदीय स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस का आदेश, विरोध में उतरे शिक्षक

UP News: यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न लगाने पर कटेगा शिक्षकों का वेतन