Digital Attendance : परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस में शिक्षकों छूट, दिन में किसी भी समय लाग सकेंगे हाजिरी

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभादग ने ऑनलाइन अटेंडेस से अध्यापकों को बड़ी राहत दी है। शिक्षको के विरोध के बाद अटेंडेंस के टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

Digital Attendance : परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस में शिक्षकों छूट, दिन में किसी भी समय लाग सकेंगे हाजिरी

Digital Attendance : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभादग ने ऑनलाइन अटेंडेस से अध्यापकों को बड़ी राहत दी है। शिक्षको के विरोध के बाद अटेंडेंस के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। बतादें कि 8 जुलाई से राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूलों (Council schools in UP) में शिक्षकों (Digital Attendance System for Teachers) के लिए फेस रिकग्निशन सिस्सटम से हाजिरी लागाना अनिवार्य कर दिया था। लेकिन, पूरे प्रदेश में टीचरों ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाया था।

30 मिनट का दिया गया था अतिरिक्त समय 

बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए सुबह 7.45 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया था। लेकिन विरोध के चलते महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इसमें थोड़ी राहत देते हुए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया । यानी 8.30 बजे तक अटेंडेंस लगा सकते थे। लेकिन ये छूट विशेष परिस्थितियों में दी गई थी। शिक्षक इससे संतुष्ट नहीं हुए। जिसके बाद अब दिन में किसी भी समय अटेंडेंस लगाने की झूट दे दी गई।

छात्रों की उपस्थिति डिजिटल कर दी गई

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पिछले साल से शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ छात्रों की अटेंडेंस को डिजिटल करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन उस समय भी विरोध के चलते इसको लागू नहीं किया जा सका था। इस सत्र की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर छात्रों की उपस्थिति डिजिटल कर दी गई। 15 जुलाई से फेस रिकग्निजेशन के जरिए शिक्षकों, कर्मचारियों को डिजिटल अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए थे। इस बीच  8 जुलाई से ही इनकी उपस्थिति भी डिजिटल करने के निर्देश जारी कर दिए गए। शिक्षक बारिश के कारण खराब रास्ते, स्कूलों में जलभराव जैसी व्यवहारिक दिक्कत का हवाला देते हुए इसमें रियायत देने की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..

Digital Attendance System : 8 जुलाई से परिषदीय स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस का आदेश, विरोध में उतरे शिक्षक

UP News: यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न लगाने पर कटेगा शिक्षकों का वेतन