Ram temple of Ayodhya: 16 साल के किशोर ने अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की सोमवार को धमकी मिली। धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में छानबीन कर धमकी देने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसकी दादी को भी गिरफ्तार किया है।
Ram temple of Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की सोमवार को धमकी मिली। धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में छानबीन कर धमकी देने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसकी दादी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर धमकी दी। पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को खोज निकाला। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
धमकी देने वाला 16 साल का किशोर
जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला किशोर कुशीनगर (Kushinagar) का रहने वाला है। 16 साल का किशोर पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव में अपनी दादी के साथ रहता है। वह 6 क्लास में पढता है। उसने अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) आईडी से अयोध्या में बने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्ट किया था। इसके बाद डायल 112 (dial 112) पर फोन कर कहा कि राम मंदिर को उड़ा देंगे, हमारे साथ और भी लोग हैं।
यूट्यूब पर वीडियो देख कर दी धमकी
मामले की जानकारी होते ही जिला पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने किशोर के साथ उसकी दादी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि किशोर मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब पर उसने एक वीडियो देखा था, जिसके बाद उसने ऐसा काम कर डाला। पुलिस के मुताबिक, मामले की प्रारंभिक जांच में कोई गलत गतिविधि नहीं मिली है। मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।