T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले की धमकी, निशाने पर भारत-पाकिस्तान का मैच
टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयार्क में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले आतंकी हमले की धमकी मिल गई है। जिससे दुनिया भर में सनसनी फैल गई है।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ 2 जून से हो रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप का फायनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies and America) में खेले जाएंगे। इस दौरान भारत के सभी मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंचती है तो उसे ये मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने होंगे। टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयार्क में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले आतंकी हमले की धमकी मिल गई है। जिससे दुनिया भर में सनसनी फैल गई है।
वीडियो के जरिए मिली धमकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (terrorist organization Islamic State) की तरफ से विश्व भर में हो रहे बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है, जिसमें 2 जून से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। इसके लेकर सुरक्षा चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि आईएस समर्थक प्रोपेगेंडा मीडिया ग्रुप नशीर-ए-पाकिस्तान की ओर से खेल आयोजनों में हिंसा फैलाने के लिए धमकी भरे वीडियो जारी किये हैं। जिसमें अपने समर्थकों को दुनिया के कई देशों पर हमला करने के लिए उकसाया जा रहा है। वहीं त्रिनिदाद और टोबागो के प्रधानमंत्री कीथ राउली की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन ने कई देशों को वीडियो मैसेज भेजे हैं, इनमें वेस्टइंडीज भी शामिल है। वहीं इस धमकी के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेजबान वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट के लिए सख्त सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
सुरक्षा के लिए बनाई गई सख्त योजना
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स की ओर से बताया गया है कि बोर्ड सभी होस्ट देशों और शहरों के अफसरों और एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इस दौरान किसी भी खतरे की पहचान कर उसे दूर करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि सभी टीमों और टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े सभी पक्षों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए सटीक और सख्त योजना तैयार है।
इन शहरों में खेले जाएंगे मैच
बता दें कि इस बार आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन 6 कैरेबियाई देशों- एंटीगा एंड बरबुडा, बारबडोस, गयाना, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइन्स, सेंट लूसिया, और त्रिनिदाद एंड टोबागो में होगा। वहीं अमेरिका में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सस स्टेट्स को चुना गया है। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने मैच न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में खेलेगी। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल यानी अंतिम मैच बारबडोस में खेला जाएगा।