Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को लिखा लेटर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की जरूरत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत एक बड़ा रोल अदा करने वाला है। खास बात ये है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। भारत की ओर से इस बाबत कुछ भी नहीं कहा गया है। यानी टीम खेलेगी या नहीं, पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को लिखा लेटर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की जरूरत

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) में भारत एक बड़ा रोल अदा करने वाला है। खास बात ये है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। भारत की ओर से इस बाबत कुछ भी नहीं कहा गया है। यानी टीम खेलेगी या नहीं, पाकिस्तान (Pakistan) जाएगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बात पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) को एक प्रपोजल दिया है। ये प्रपोजल काफी खास है और ये बता रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) को भारत (India) की कितनी जरूरत है।

पाकिस्तान के पास बड़ा मौका 

वनडे वर्ल्ड कप 1996 के बाद पहला मौका है जब पाकिस्तान को किसी ICC इवेंट की मेजबानी मिली है। भारत के बिना किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट (international cricket tournament) के बारे में सोचना मुश्किल है। उस पर भी क्रिकेट की दुनिया में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टक्कर के दीवाने तो दुनिया भर में हैं। इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होने वाली है और भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। यही वजह है कि PCB ने BCCI को एक प्रपोजल दिया है। क्रिकबज के मुताबिक, PCB ने कहा है कि टीम इंडिया अपना हर मैच खेलकर भारत लौट सकती है और इसमें पाकिस्तानी बोर्ड उनकी मदद करेगा।

पाकिस्तान को भारत की जरूरत 

रिपोर्ट की माने तो PCB ने हाल ही में BCCI को लेटर लिखा है। इस लेटर में कहा गया है कि अगर भारतीय टीम (Indian team) सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान (Pakistan) में नहीं रहना चाहती या फिर हर मैच के बाद वापस चंडीगढ़ या नई दिल्ली लौटना चाहती है तो बोर्ड उनकी मदद करेगा। PCB के एक अधिकारी ने इस प्रपोजल की पुष्टि भी की है।
 
विदेश मंत्री के दौरे से बढ़ीं पाकिस्तान की उम्मीदें  

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) की पाकिस्तान यात्रा के दौरान भी भारतीय टीम (Indian team) के पाकिस्तान जाने पर चर्चा हुई थी। हालांकि इस पर खुलकर किसी ने बात नहीं की। बताया जा रहा है कि एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार (Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar) के बीच कई बार बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया था। इस यात्रा के बाद PCB की उम्मीदें जागी हैं, हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।