Kolkata rape-murder case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, 20 अगस्त को होगी सुनवाई
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को खुद संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी।
Kolkata rape-murder case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रविवार को खुद संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) की बेंच 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस के अलावा बेंच में जस्टिस जेबी पादरीवाला (Justice JB Pastorwala) और जस्टिस मनोज मिश्रा (Justice Manoj Mishra) भी रहेंगे।
सीबीआई ने घटना स्थल की 3डी लेजर मैपिंग की
वहीं, मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के इमरजेंसी वार्ड की 3डी लेजर मैपिंग की। रविवार को सीबीआई ने आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट (psychological test) कराया। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की 5 मेंबर्स की टीम यह टेस्ट कर रही है। इस टेस्ट से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अपराध को लेकर आरोपी संजय की क्या मानसिकता थी।
आज से सड़क पर ओपीडी सेवाएं देंगे डॉक्टर
दूसरी तरफ, कोलकाता की घटना के विरोध में देशभर में डॉक्टरों के प्रोटेस्ट का आज 9वां दिन है। आज से डाक्टरों ने एक अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा है कि डॉक्टर निर्माण भवन के सामने सड़क पर ओपीडी सेवाएं देंगे।