Wrestling Federation Controversy: हरियाणा पंहुचे राहुल, बजरंग पुनिया से लड़ी कुश्ती, WFI विवाद के बीच पहलवानों से की मुलाकात

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और रेसलर्स के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा के झज्जर में बजरंग पूनिया के गांव छारा के अखाड़े में आए। यहां राहुल ने वीरेंद्र आर्य अखाड़ा जाकर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की।

Wrestling Federation Controversy: हरियाणा पंहुचे राहुल, बजरंग पुनिया से लड़ी कुश्ती, WFI विवाद के बीच पहलवानों से की मुलाकात

Wrestling Federation Controversy: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और रेसलर्स के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा (Rahul Gandhi Haryana tour) के झज्जर में बजरंग पूनिया (Village of wrestler Bajrang Punia) के गांव छारा के अखाड़े में आए। यहां राहुल ने वीरेंद्र आर्य अखाड़ा जाकर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की। उन्होंने प्रैक्टिस कर रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने बजरंग पूनिया से अखाड़े (Bajrang Punia Akhada) में कुश्ती के दांव-पेंच भी सीखे। राहुल गांधी ने करीब 45 मिनट तक अखाड़े में समय बिताया। WFI विवाद को लेकर उन्होंने पहलवानों से बातचीत की।

विवाद को लेकर उनकी दीपक पूनिया (Wrestler Deepak Punia) और बजरंग पूनिया के के कोच वीरेंद्र से भी बात हुई। राहुल गांधी के दौरे को लेकर बजरंग पूनिया ने कहा कि, "राहुल अखाड़े में हमारा रूटीन देखने आए थे कि एक खिलाड़ी का जीवन कैसा होता है। यहां से वे दिल्ली की तरफ रवाना हो गए।"

ये भी पढ़ें-WFI New Body Suspended: खेल मंत्रालय ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड किया

राहुल गांधी ने  WFI-रेसलर्स विवाद (Wrestling Federation Controversy) पर सवाल करते हुए कहा कि "अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा?"

राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे वक्त पर हुआ है, जब पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक ने WFI को लेकर मोर्चा खोल रखा है। बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। साथ ही बजरंग पूनिया ने पद्मश्री उनके आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया। मंगलवार को विनेश फोगाट ने PM को 2 पेज की चिट्‌ठी लिख खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने का ऐलान कर दिया।