Sunil Ojha: पीएम के करीबी सुनील ओझा का निधन, गुरुग्राम में ली आखिरी सांस
फिलहाल सुनील ओझा बिहार में बीजेपी के सह प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे जिसकी जिम्मेदारी उन्हें इसी साल मार्च महीने में सौंपी गई थी। बता दें कि सुनील ओझा उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सह प्रभारी के तौर पर काम कर चुके थे।
Sunil Ojha: गुजरात के भावनगर से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के पूर्व विधायक रहे सुनील ओझा (Sunil Ojha) का आज बुधवार 29 नवंबर को निधन हो गया। सुनील ओझा ने गुरुग्राम के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली जिसके बाद सांत्वना संदेशों का सिलसिला शुरु हो गया है। बता दें कि सुनील ओझा मूल रूप से गुजरात के भावनगर के ही रहने वाले थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे।
कौन थे सुनील ओझा
दरअसल सुनील ओझा गुजरात के भावनगर से भाजपा के विधायक रह चुके थे। इसके अलावा उनके पास वाराणासी जिले के प्रधानमंत्री कार्यालय की भी जिम्मेदारी थी। फिलहाल सुनील ओझा बिहार में बीजेपी के सह प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे जिसकी जिम्मेदारी उन्हें इसी साल मार्च महीने में सौंपी गई थी। बता दें कि सुनील ओझा उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सह प्रभारी के तौर पर काम कर चुके थे। उन्होंने बीजेपी (BJP) के संगठन में कई और जिम्मेदारियों पर भी काम किया है। बता दें कि उनकी गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में होती थी।
कैसे हुई मौत
दरअसल गड़ौली धाम में राम कथा के दौरान सुनील ओझा डेंगू (Dengue) की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उन्हें वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि हालत गंभीर होने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital, Gurugram) में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
पीएम के करीबियों में शुमार
बता दें कि सुनील ओझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में शुमार होते थे। दरअसल साल 2002 में मोदी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था। उस दौरान सुनील ओझा राजकोट में उनके चुनाव प्रभारी थे। कहा जाता है कि ओझा ने अपनी सूझबूझ और मेहनत के जरिए यहीं से प्रधानमंत्री के ‘मिस्टर भरोसेमंद’ की छवि गढ़ी थी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जब संगठन महामंत्री थे, तब से ओझा का उनसे परिचय है।
पार्टी नेताओं ने जताया शोक
भाजपा नेता के निधन पर कई विधायकों, नेताओं समेत अन्य व्यक्तियों ने सुनील ओझा के निधन पर शोक संवेदना जाहिर की। साथ ही उन्हें याद कर उनसे जुड़ी यादों और बातों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद गिरिराज सिंह, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, रविशंकर प्रसाद और राजवर्धन सिंह राठौर समेत कई अन्य पार्टी नेताओं ने भी दुख जताया है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, बिहार भाजपा के सह-प्रभारी सुनील ओझा जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है।
ओझा जी का संपूर्ण जीवन जनसेवा व संगठन को समर्पित रहा। उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ और दिवंगत… — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 29, 2023
जेपी नड्डा ने बताई अपूरणीय क्षति
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सुनील ओझा के निधन पर ‘एक्स’ (X) पर लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, बिहार भाजपा के सह-प्रभारी सुनील ओझा जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है। ओझा जी का संपूर्ण जीवन जनसेवा व संगठन को समर्पित रहा। उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!'