Stree 2 Review:स्त्री-2 का रिव्यू आया सामने, हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' रिलीज हो गई है। पहली मूवी ने लोगों के बीच ऐसा क्रेज बनाया था कि लोगों को 'स्त्री 2' से काफी उम्मीदें भी थी। 14 अगस्त को रीलीज हुई स्त्री-2 का रिव्यू सामने है। कैसी है ये मूवी, लोगों का क्या कहना है इस पर आइये आपको बताते हैं

Stree 2 Review:स्त्री-2 का रिव्यू आया सामने, हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

Stree 2 Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' रिलीज हो गई है। पहली मूवी ने लोगों के बीच ऐसा क्रेज बनाया था कि लोगों को 'स्त्री 2' से काफी उम्मीदें भी थी। 14 अगस्त को रीलीज हुई स्त्री-2 का रिव्यू सामने है। कैसी है ये मूवी, लोगों का क्या कहना है इस पर आइये आपको बताते हैं

स्टार कास्ट पर नहीं किया गया एक्सपेरिमेंट

सबसे पहले तो स्टार कास्ट की बात कर लेते हैं, सबसे अच्छी जो बात है, वो यही है कि फिल्म के मेकर्स ने कलाकारों को बदलकर कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया। पहले पार्ट की तरह ही फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना शामिल हैं। डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म की कहानी पर बखूबी काम किया है...

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी

फिल्म 'स्त्री' 2018 में आई थी, इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने जो काम किया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। शायद यही वजह है कि मेन कैरेक्टर्स का काम पहले पार्ट की तरह ही सेम टू सेम रखा गया है। फिल्म में विक्की यानी राजकुमार, श्रद्धा के सपनों में खोए हैं। विक्की को लगता है कि जल्द ही वो फिर से सामने आएगी, और जब वो सामने आती है तो भी विक्की को यकीन नहीं होता। 

कैसी है स्त्री 2 की कहानी?

सबसे अच्छी बात है कि 'स्त्री 2' की शुरुआत वहीं से होती है जहां 'स्त्री' का अंत हुआ था चंदेरी में पहले की ही तरह विक्की, बिट्टू, रुद्र भैया, बाकी गांववालों के साथ हंसी खुशी रह रहे हैं। गांव में स्त्री के चर्चे होते रहते हैं लेकिन लोग आब उसे खुश होकर याद करते हैं, मेलों में उसकी कहानी सुनाते हैं... लेकिन अब चंदेरी में  लड़कियों का गायब होना शुरू हो गया है और इनके गायब होने में 'सरकटा' नाम के राक्षस का हाथ है। विक्की के दिल में वो गुमनाम लड़की आज भी रहती हैं जिसने स्त्री की सच्चाई लोगों के बीच पहुंचाई थी... विक्की उसके इंतजार में रहता है और वो तब आती है जब सरकटा विक्की और उसके दोस्तों के पास पहुंचता है।

हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

फिल्म 'स्त्री 2' से हर किसी को उम्मीदें थी कि बस हॉरर और कॉमेडी जो पहले पार्ट में थी वो बरकरार रहे और यकीनन डायरेक्टर अमर कौशिक ने लोगों की उम्मीदें तोड़ी नहीं... चंदेरी गांव में सरकटा का आतंक देखने को मिलेगा जिसमें विक्की और उसकी पलटन हंसी का तड़का लगाएंगे। फिल्म का फर्स्ट हाफ कमाल का है।पिछली फिल्मों के हिंट का भी इसमें हंसाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म पहले के मुकाबले थोड़ी थमने लगती है। 

बहरहाल फिल्म में कई बढ़िया एक्टर्स के कैमियो हैं, जो के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में इजाफा कर रहे हैं लेकिन अगर आप फिल्म को बारीकी से  हर एक एंगल से परखने की कोशिक करेंगे तो क्लाइमैक्स थोड़ा बिखरा हुआ नजर आएगा।