CM Yogi: विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का योगदान अहम- सीएम योगी
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधान भवन में ध्वजारोहण के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना' की घोषणा की।
CM Yogi: 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th independence day) के मौके पर विधान भवन में ध्वजारोहण के अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना' ('Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign Scheme') की घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवा भारत के विकास की धुरी है। हमारा युवा प्रतिभाशाली है, ऊर्जा से भरपूर है, विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के युवाओं का योगदान बहुत अहम है। इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है।
रोजगार से जुड़ेंगे 10 लाख युवा- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से आगामी कुछ वर्षों के अंदर 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिलेगी। योजना के अंतर्गत नौकरी के बजाए उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को 10 लाख एमएसएमई इकाइयों (MSME units) के गठन के लिए सरकार उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग करेगी। इसके माध्यम से 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार के सृजन की नई संभावना आगे बढ़ेगी।
1 करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला- सीएम योगी
सीएम योगी ने युवाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक हुए निवेश से एक करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अपनाकर 62 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में भी मदद मिली है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से बीते 7 वर्ष में 6.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है तो स्टार्टअप इकाइयों के वित्तपोषण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को आकर्षित करने के लिए स्टार्टअप फंड की भी स्थापना की गई है। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट का निशुल्क वितरण प्रभावी ढंग से चल रहा है।
शिक्षा प्रणाली के विकास के लिए प्रयास कर रही योगी सरकार
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक स्तर की शिक्षा के विकास के लिए भी प्रयास कर रही है। प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च, व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विकसित हो रहे हैं। नए शैक्षिक सत्र में अब तक 20 लाख 50 हजार से अधिक बच्चों ने परिषदीय स्कूलों में प्रवेश लिया है। छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग आदि उपलब्ध कराने के लिए 1200 रुपए डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के माता-पिता के खाते में भेजे जा रहे हैं। प्रत्येक मंडल में मुख्यमंत्री आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। 57 जनपदों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों को स्थापित करने की कार्यवाही भी चल रही है। असेवित क्षेत्रों में 190 नए राजकीय हाईस्कूल और 58 इंटर कॉलेज स्थापित किए गए हैं।