Uttar Pradesh: जहां होता था सत्संग वहां चले पत्थर आगरा में राधा स्वामी सत्संगीयों का हमला।
Uttar Pradesh: बीते रविवार शाम को आगरा के दयालबाग से बड़ी घटना सामने आई। दरअसल, यहां अतिक्रमण हटाने गई एक पुलिस टीम पर वहां मौजूद सत्संगियों की एक भीड़ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में पुलिस के कई जवान बुरी तरह घायल हो गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
Agra: बीते रविवार शाम अतिक्रमण हटाने गई उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar pradesh police) की एक टीम को सत्संगियों से मूह की खानी पड़ी। आलम ये था कि 15 मिनट में पुलिस बल पर सत्संगियों ने तीन बार पथराव किया। इस हमले में एसओ जगदीशपुरा (jagdishpura) जितेंद्र कुमार (jitendra kumar) सहित 10 पुलिस वाले घायल हो गए और कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। अधूरी तैयारी के साथ कब्जा हटाने गए पुलिस टीम को इस पूरे वाक्ये के बाद पीछे हटना पड़ा। बता दें इसके पहले शनिवार शाम को आगरा पुलिस (Agra police) ने घटना स्थल से अतिक्रमण हटाने के बाद भी दोबारा गेट बना बनाकर बाड़ लगा दी गई। अगले दिन जब दोबारा पुलिस पहुंची तब वहां बैरियर लगाकर वाहनों को रोका गया। दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों पर कील लगे डंडों से हमला भी किया। ईंट-पत्थर से हमला बोला गया। स्पीकर से अनाउंस कर पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया गया। हर बार पुलिस पीछे हटती गई। बाद में लौटने का फैसला किया।
दंगाइयों के आगे पुलिस हुई पस्त
पूरे आगरा शहर के थानों की फोर्स बुलाई गई थी। महिला पुलिसकर्मीयों को भी अलग से बुला लिया गया था। इनमें आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी हेलमेट, डंडा और प्रोटेक्टर के साथ आए थे। मगर जब सत्संगियों ने ईंट-पत्थर और डंडे चलाए तो पुलिसकर्मी नहीं टिक सके। हेलमेट, डंडा, बाडी प्रोटेक्टर सब बेकार हो गया।
जुबां पर था भगवान का जाप....हाथों में थे हथियार
दयालबाग में खेतों के रास्तों से गेट और दीवार हटाने के बाद से ही सत्संगियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर मैसेज प्रसारित किया गया कि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई असांविधानिक है। रविवार शाम को जब पुलिस बल दोबारा अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो खेतों से लेकर कॉलोनियों की छतों पर सत्संगी इकट्ठे हो गए। उनकी जुबां पर जाप, आंखों में आग और हाथों में हथियार थे। राधा...स्वामी का जाप करते हुए सत्संगी खेतों में कंटीले तारों की बाड़ से पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर नजर गड़ाए थे। मामले में अभी प्रशासन और पुलिस की ओर से सत्संगियों के खिलाफ एफआईआर कराई ली गई है। वहीं शाम को सत्संग सभा को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से सड़कों को घेरकर बनाए गए 6 गेट तोड़े थे। जिसमें 16 बीघा 9 बिस्वा जमीन खाली कराई गई थी।