Helicopter crash in pune: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत 3 लोगों की मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बुधवार (2 अक्टूबर) को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनागस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। मृतकों में दो पायलट और 1 इंजीनियर थे।
Helicopter crash in pune: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बुधवार (2 अक्टूबर) को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनागस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। मृतकों में दो पायलट और 1 इंजीनियर थे। यह घटना बावधन क्षेत्र में केके कंस्ट्रक्शन हिल (KK Construction Hill) के पास सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच हुई।
मौके पर पहुंची दमकल और बचाव दल की टीमें
जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स (Oxford Golf Course) के हेलीपैड से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलिकॉप्टर घटना का शिकार हो गया। हादसा पहाड़ी इलाके पर हुआ। वहां सुबह के समय घना कोहरा था। वहीं क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में भीषण आग लग गई। जिससे तीनों लोग बुरी तरह जल गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद, मौके पर दमकल और बचाव दल की टीमें पहुंच गई हैं। वहीं अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हेलिकॉप्टर को लेकर अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह सरकारी था या प्राइवेट था।
पुणे में 40 दिनों के भीतर यह दूसरा हादसा
बता दें कि पुणे में 40 दिनों के भीतर यह दूसरा हादसा है। इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे के पौड इलाके में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर ने मुंबई (Mumbai)से हैदराबाद (Hyderabad) के लिए उड़ान भरी थी। इस हादसे में पायलट समेत चार लोग सवार थे। हादसे में पायलट को गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं बाकी तीनों लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई थीं।