Splitsvilla 15 Winner: स्प्लिट्सविला 15 को मिला विनर,कशिश के धोखे ने सभी को किया हैरान
डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 15 को अपना विनर मिल गया है। कई हफ्तों की लड़ाई के बाद, आकृति नेगी और जशवंत बोपन्ना ने ये सीजन अपने नाम कर लिया है। लेकिन जिस तरह से ये जीत मिली उसकी उम्मीद किसी भी स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट या फैन ने नहीं की थी, सोशल मीडियो पर वायरल कशिश ने शो में ऐसा धोखा दिया कि हर कोई सन्न रह गया।
Splitsvilla 15 Winner: डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 15 को अपना विनर मिल गया है। कई हफ्तों की लड़ाई के बाद, आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना (Aakriti Negi and Jaswant Bopanna) ने ये सीजन अपने नाम कर लिया है। लेकिन जिस तरह से ये जीत मिली उसकी उम्मीद किसी भी स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट या फैन ने नहीं की थी, सोशल मीडियो पर वायरल कशिश ने शो में ऐसा धोखा दिया कि हर कोई सन्न रह गया।
आकृति नेगी और जसवंत बोपनाह बने विनर
इस शो के पंद्रहवें सीज़न का प्रीमियर 30 मार्च को हुआ और बीते दिन यानी 11 अगस्त को फिनाले आकृति नेगी और जशवंत बोपन्ना ने सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन हर ओर इनकी जीत से ज्यादा चर्चा हो रही है, दिग्विजय की हार की, लोगों का कहना है कि सीजन के असल विनर तो दिग्विजय ही हैं।
पूरे सीजन आकृति-जसवंत का गेम
आकृति नेगी और जसवंत बोपनाह के गेम पर भी हर ओर बात हो रही है।इस सीजन की शुरूआत में दोनों ने गेम की शुरूआत सिवित और अनिका के साथ की... लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, वैसे-वैसे पूरा विला आकृति और जसवंत के खिलाफ हो गया। कभी उनकी ढाल मिश्चिव बॉक्स बना, तो कभी टास्क में अच्छा परफॉर्म करके ये जोड़ा सेफ साइड पर बैठ गया। जसवंत और आकृति सीजन के पहले फाइनलिस्ट बने थे, दोनों को टिकट टू फिनाले मिला था।
कशिश कपूर ने दिग्विजय को दिया धोखा
इस रियलिटी शो में आई कशिश को काफी प्यार मिला।सोशल मीडिया पर उनकी तमाम वीडियो वायरल हुई और तो और दिग्विजय की वजह से माना जा रहा था कि वही इस बार की विनर होंगी।सेमीफिनाले में जीतने के बाद उर्फी और मुनव्वर सभी फाइनलिस्ट्स के सामने मिस्चीफ बॉक्स चूज करने का ऑप्शन देते हैं।इसके मुताबिक कोई फाइनलिस्ट चाहे तो इनाम राशि के 15 लाख में से 10 लाख रुपये लेकर क्विट कर सकता है और फिर बची हुई 5 लाख की राशि विजेता को देदी जाएगी। फिनाले से एक रात पहले तक सब ठीक था,दिग्विजय और कशिश जीत की बात कर रहे थे लेकिन कशिश कपूर ने खेल के दौरान 10 लाख रूपये को चुन लिया। जिसके बाद दिग्विजय आउट हो गए। दिग्विजय की हार शो की होस्ट सनी लियोनी को भी पसंद नहीं आई और वे भी रोती हुई नजर आईं दिग्विजय (Digvijay Rathee) सिर्फ जीतने के लिए इस शो में आए थे, लेकिन बिना खेले उनका गेम से बाहर जाना किसी को भी अच्छा नहीं लगा।
कशिश ने बताई पैसे चुनने की वजह
कशिश कपूर ने ट्रॉफी के बदले 10 लाख रुपये चुना उन्होने इसकी वजह बताई कि वे एक लोअर मिडिल क्लास से आती हैं। पैसी उनकी जरूरत है, इस पैसे से वो अपने परिवार की मदद करेंगी और पर्सनल लाइफ को सुधारेंगी दूसरी ओर कशिश का ये फैसला दिग्विजय के लिए बुरा साबित हुआ।कशिश की इस हरकत के बाद वे फूटफूट कर रोते दिखाई दिए वहीं सोशल मीडिया पर भी कशिश को काफी ज्यादा हेट मिल रही है।