UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस में निकली सिपाही, वार्डर और SI समेत 62 हजार पदों पर वैकेंसी, जनवरी से आवेदन शुरु
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा राज्य पुलिस में विभिन्न पदों की कुल 62 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी।
UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस विभाग में सिपाही और एसआई के पदों पर नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक उम्मीदवारों को अब आवेदन करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर से 12 दिसंबर, मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा राज्य पुलिस में विभिन्न पदों की कुल 62 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी।
कॉन्स्टेबल,वार्डर, SI के लिए दिसंबर-2023 में जारी होगी अधिसूचना
UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल, वार्डर और एसआइ भर्ती के लिए अधिसूचना को इसी माह (दिसंबर 2023) के दौरान ही आखिर में जारी कर सकता है। अपडेट के अनुसार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया के आयोजन के लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है और प्रक्रिया के कठिन मानकों के कारण एजेंसी के निर्धारण में देरी हुई है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 52,699 पदों के साथ-साथ जेल वार्डर के 2833 पदों, पुलिस उप-निरीक्षक के 2469 पदों, रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों, क्लैरिकल कैडर के 545 पदों, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872 पदों, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती के लिए अपडेट UPPRPB अलग-अलग मौकों पर जारी किए जा चुके हैं।
जल्द जारी की जाएगी अधिसूचना
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर यूपी सरकार के मिशन रोजगार द्वारा आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरू होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन परीक्षा के आयोजन के लिए एजेंसी के निर्धारण न होने से भी स्थगित हो गई थी। अब जबकि एजेंसी का चयन किया जा चुका है तो माना जा रहा है कि UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 अधिसूचना को जल्द ही जारी कर सकता है।