Ayodhya News: सीएम योगी ने रामनगरी अयोध्या का किया दौरा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह भी रहे मौजूद
सीएम योगी ने आज फिर रामनगरी का दौरा किया। उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने अयोध्या पहुंच कर सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूचा-अर्चना की फिर रामलला के दर्शन किये।
Ayodhya News: भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है। मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी तय हो गया है। नए साल की 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भी मिल गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सड़क मार्ग सहित हवाई मार्ग भी तैयार किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को भगवान राम के दर्शन के लिए यात्रा करने में कोई परेशानी ना हो। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अयोध्या में हो रहे सभी निर्माण कार्यों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और लगातार रामनगरी का दौरा कर रहे है।
सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में की पूचा-अर्चना
सीएम योगी ने आज फिर रामनगरी का दौरा किया। उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (Union Minister of State General VK Singh) भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने अयोध्या पहुंच कर सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूचा-अर्चना की फिर रामलला के दर्शन किये। इसके बाद सीएम योगी का काफिला अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचा। उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह ने भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shriram Airport) के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद सीएम योगी ने टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
सीएम योगी का अयोध्या दौरे का मेन मकसद श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने का था। इसी कारण केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी सीएम योगी के साथ रामनगरी पहुंचे...
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 95% से ज्यादा काम पूरा
22 जनवरी यानि कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने की योजना है। इसी वजह से एयरपोर्ट निर्माण कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट का निर्माण दो फेज में किया जा रहा है। जिसमें फेज वन का काम पूरा हो चुका है और अब ये अपने दूसरे पड़ाव में है। एयरपोर्ट पर 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रन-वे बन कर तैयार है। वहीं टर्मिनल बिल्डिंग और एयरपोर्ट में फीनिशिंग का काम भी 95 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है। अयोध्या के लिए हवाई सफर की शुरुआत सबसे पहले भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो दिल्ली और मुंबई से होगी। दिल्ली के लिए रोज और अहमदाबाद के लिए हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट मिलेगी।
राम मंदिर की तर्ज बन रहा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट की बिल्डिंग राम मंदिर की तर्ज बनाई जा रही है और इसे बनाने में सरकार 320 करोड़ खर्च कर रही है। एयरपोर्ट का मुख्य भवन राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है। पहले फेस में घरेलू उड़ान की सुविधा होगी। पूरे देश के एयरपोर्ट से अयोध्या की कनेक्टिविटी होगी। यहां पर 500 यात्रियों के एक बार में आने और जाने की सुविधा होगी। टर्मिनल-1 की बिल्डिंग में 250 यात्री आ-जा सकते हैं। इस तरीके की 500 यात्रियों की सुविधा होगी।
सीएम योगी ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ साइन किया एमओयू
वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या से वापस आने के बाद सीएम योगी ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया। सरकार ने मारुति सुजुकी के साथ 5 'ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट' के ऑटोमेशन और महिला ड्राइवर की ट्रेनिंग के लिए 'उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन' और 'उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन' के साथ एमओयू साइन किया है। इस अवसर पर सीएम योगी ने आज 50 बसों, 38 इंटरसेप्टर वाहनों और 12 पब्लिसिटी वैन का फ्लैग ऑफ किया। साथ ही सीएम योगी ने 4100 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को अनुदान राशि भी ट्रांसफर की।