Skin Care Tips In Rainy season: बारिश के मौसम में स्किन में हो रहे है पिंपल्स और मुहांसे तो ऐसे रखें ख्याल

बारिश के मौसम में पिंपल्स, मुहांसे और ड्रायनस जैसे समस्या होने लगती है। इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि इस मौसम में आप अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रख सकते हैं। 

Skin Care Tips In Rainy season: बारिश के मौसम में स्किन में हो रहे है पिंपल्स और मुहांसे तो  ऐसे रखें ख्याल

Skin Care Tips In Rainy season: गर्मी अगर हद से ज्यादा पड़ती है तो हाल बेहाल कर देती है। बालों से लेकर स्किन तक की हालत खराब हो जाती है। इसके बाद उम्मीद होती है कि अगर बारिश का मौसम आयेगा तो इससे राहत मिलेगी। लेकिन बारिश से राहत तो मिलती है पर इस मौसम में भी स्किन और बॉडी की हालत खराब हो जाती है। बारिश के मौसम में पिंपल्स, मुहांसे और ड्रायनस जैसे समस्या होने लगती है। इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि इस मौसम में आप अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रख सकते हैं। 

मॉइस्चराइजर

गर्मी हो या सर्दी या फिर बारिश हर मौसम में मॉइस्चराइजर (Moisturizer) लगाना बेहद जरुरी है। अगर आपकी स्किन ऑयली है फिर भी इस मौसम में भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। इस मानसून में स्किन को हाइड्रेट रखना भी जरुरी है। इसके लिए लाइट वेट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरुर करें। ये स्किन को ऑयली करने के जगह पोर्स को लॉक करेगा। 

फेस सीरम

मॉइस्चराइजर के अलावा फेस सीरम (face serum) भी काफी जरुरी स्कीन केयर है। नैचुरल पौधों के अर्क से बने फेस सीरम स्किन को नमी प्रदान कर समस्याओं को दूर करते हैं। इसके इस्तेमाल टोनर के तुरंत बाद किया जाता है। कोई भी नेचुरल फेस सीरम लेने के बाद उसे अच्छे से हाथ पर रब और फिर फेस पर लगाये। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन काफी बेहतर हो जायेगी। 

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन (sunscreen) का इस्तेमाल रोजाना करना काफी जरुरी है। चाहे गर्मी हो या सर्दी या फिर बारिश हर मौसम में डेली सनस्क्रीन जरुर लगाना चाहिए। ये हमारी स्किन को सनबर्न और  सूर्य से होने वाली कई किरणों से बचाता है। इसलिए डरमेटोलॉजिस्ट भी सनस्क्रीन का यूज करने की सलाह देते है।  

डबल क्लीनजिंग 

बारिश के मौसम में जब भी हम बाहर निकलते है तो कई तरह की धूल, मिट्टी हमारे चेहरे पर लग जाती है। कई बार हम काम करने में इतना बिजी हो जाते है कि उसे साफ करना भूल जाते है जो आगे चलकर पिंपल्स का रुप ले लेता है। इसलिए कभी भी बाहर से वापस आये तो फेस वॉश जरुर करें। हो सकें तो डबल क्लीजिंग करें ताकि जितनी भी डर्ट आपके फेस पर लगी है वो साफ हो जायें।