Singham 3 deepika new look: हाथ में गन और चेहरे पर मुस्कुराहट लिए नजर आई रोहित की लेडी सिंघम
बॉलीवुड की आइकॉनिक मूवी सिंघम अगेन अपनी रिलीज को लेकर काफी सुर्खियों में है। वहीं इस बीच रोहित शेट्टी ने फिल्म से दीपिका का पहला लुक रिवील किया है। पुलिस की वर्दी और हाथों में गन लिए एक्ट्रेसमुस्कुराती हुई दिख रही हैं।
Singham 3 deepika new look: 15 अक्टूबर से आज नवरात्र की शुरूआत हो चुकी है। हर तरफ लोग माता की भक्ति में लीन हैं। हर तरफ खुशियों का माहौल है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने भी अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। दीपिका ने नवरात्र के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन (singham again)से अपना पहला लुक आउट किया हैं। फिल्म में एक्ट्रेस का नाम शक्ति शेट्टी (shakti shetty) है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया पहला लुक
बॉलीवुड की टॉपएक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका अपनी हर फिल्म में जान डाल देती है। वहीं अब दीपिका ने अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी सिंघम अगेन का अपना पहला लुक जारी किया है। फोटो में एक्ट्रेस पुलिस की वर्दी में एक गुंडे को मारती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो हाथ में गन लेके मुस्कुराती नजर आ रही है। फैंस को दीपिका का यह अवतार खूब पसंद आ रहा है। लोग उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
कब होगी रिलीज
वहीं बात करें अगर फिल्म की रिलीज को तो यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन एक बार फिर से बाजीराव सिंघम के किरदार में दिखेंगे। वहीं, कई दिनों से फिल्म में करीना कपूर के होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन रोहित शेट्टी ने इस मोशन पोस्टर के साथ साफ कर दिया कि फिल्म में कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण होंगी, वो भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में। दीपिका के अलावा रोहित ने अपने इंस्टा पर इस पोस्टर को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी। मिलिए हमारे कॉप यूनिवर्स के क्रूर और हिंसक ऑफिसर... शक्ति शेट्टी से। मेरी लेडी सिंघम... दीपिका पादुकोण।' इस पर एक्टर रणबीर कपूर ने जबरदस्त रिप्लाई करते हुए लिखा कि- आग लगा देगी। साथ में ढेर सारे फायर इमोजी। एक्टर अपनी पत्नी परह प्यार लुटाने का एक भी मौका नही छोड़ते है।