Singer Shubh: कनाडाई पंजाबी सिंगर शुभ को बड़ा झटका, पहले स्पॉन्सरशिप फिर कॉन्सर्ट कैंसिल

Singer Shubh: पहले भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा शुभ की  इस साल के शुरुआत में दिये गये कुछ बयानों को लेकर उनकी आगामी भारत यात्रा को स्पॉन्सरशिप नहीं करने का निर्णय लिया वहीं अब मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट भी कैंसिल कर दिया गया है।

Singer Shubh: कनाडाई पंजाबी सिंगर शुभ को बड़ा झटका, पहले स्पॉन्सरशिप फिर कॉन्सर्ट कैंसिल

Singer Shubh: कनााडाई पंजाबी सिंगर शुभ को और एक बड़ा झटका लगा है। जहां पहले भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा शुभ की  इस साल के शुरुआत में दिये गये कुछ बयानों को लेकर उनकी आगामी भारत यात्रा को स्पॉन्सरशिप नहीं करने का निर्णय लिया वहीं अब मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट भी कैंसिल कर दिया गया है।

दरअसल शुभनीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत का एक नक्शा शेयर किया था। जिसमें पंजाब, कश्मीर और उत्तर-पूर्वी हिस्से गायब थे और कैप्शन में सुभ ने लिखा था "प्रे फॉर पंजाब" इस पोस्ट के वायरल होते ही सिंगर को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोग उन्हें खालिस्तानी कह रहे हैं।

BookMyShow ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि सिंगर शुभनीत सिंह का भारत के लिए स्टिल रोलिन टूर कैंसिल कर दिया गया है।इस शो के लिए जिन भी लोगों ने टिकट बुक की थी बुकमायशो ने उन सभी कस्टमर्स के पूरे पैसे वापस करने शुरू कर दिए हैं।

इससे पहले बोट (boat) ने  सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में कहा कि हमारी शानदार संगीत समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता गहरी है, लेकिन हम सबसे पहले सच्चे भारतीय ब्रांड हैं. इसलिए जब हमें शुभ द्वारा इस साल के प्रारंभ में दिये गये बयान के बारे में पता चला तब हमने उनकी यात्रा को स्पॉन्सर करने का फैसला वापस लेने का चयन किया।

खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों के कारण तनाव

कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के कारण दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। इसको लेकर दोनों देशों ने एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते संबंधी अपनी वार्ता को रोकने का फैसला किया था मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने का फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता को लेकर भारत की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।