American Presidential Election: नए पोल में भारतीय अमेरिकी निक्की हेली बाइडेन से 4 पॉइंट आगे
हाल में हुए एक नए सर्वे में यह पाया गया है कि अगर आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होते हैं तो भारतीय-अमेरिकी मूल की निक्की हेली वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को 4 पॉइंट से मात देकर अगली राष्ट्रपति बन सकती हैं।
American Presidential Election: हाल में हुए एक नए सर्वे में यह पाया गया है कि अगर आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होते हैं तो भारतीय-अमेरिकी मूल की निक्की हेली (Nikki Hailey) वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को 4 पॉइंट से मात देकर अगली राष्ट्रपति बन सकती हैं।
सर्वे के मुताबिक बाइडेन (joe biden) ने ट्रम्प (49 प्रतिशत से 48 प्रतिशत) पर एक अंक की बढ़त ले ली, जबकि हेली से चार अंक (49 प्रतिशत से 45 प्रतिशत) पीछे रह गए। सर्वे से पता चला है कि भारतीय-अमेरिकी पूर्व दक्षिण कैरोलिना गवर्नर ने सितंबर के बाद से सबसे बड़ा लाभ हासिल किया। 10 प्रतिशत समर्थन के साथ उनकी संख्या दोगुनी हो गई है। पिछले महीने सीएनएन पोल (cnn poll) से पता चला था कि हेली एकमात्र रिपब्लिकन हैं, जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन को हरा सकती हैं। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है, "दोनों के बीच एक काल्पनिक मैच में बाइडेन के 43 प्रतिशत के मुकाबले 49 प्रतिशत के साथ हेली बाइडेन पर बढ़त बनाने वाली एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं।"
77 वर्षीय ट्रम्प (Donald Trump) को रिपब्लिकन प्राथमिक मतदाताओं के बीच 59 प्रतिशत समर्थन मिला, और मार्च के बाद से वह 50 प्रतिशत से ऊपर रहे हैं और सितंबर में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत तक पहुंच गए। हालांकि अगस्त के अंत में हेली ने कहा था कि ट्रम्प 2024 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे।
कौन हैं निक्की हेली
निक्की हेली भारतीय मूल की एक महिला हैं जो अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी की एक नेता हैं। निक्की हेली अमेरिका के साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली हैं। वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती पेश करने वाली रिपब्लिकन पार्टी की पहली नेता हैं।
निक्की हेली का जन्म सिख माता-पिता अजीत सिंह रंधावा और राज कौर रंधावा के घर हुआ था। उनका परिवार 1960 के दशक में पंजाब से कनाडा और फिर अमेरिका चला गया था। निक्की हेली का असली नाम निमरत रंधावा है।
राजनीति से पहले कॉर्पोरेट वर्ल्ड में थी चर्चित
राजनीति में आने से पहले निक्की कॉर्पोरेट वर्ल्ड में भी अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं। वह परिवार की कंपनियां चलाने के बाद 1998 में ओरेंजबर्ग काउंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स (Orangeberg County Chamber of Commerce) के निदेशक मंडल में शामिल हुई थी। इसके बाद निक्की नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की अध्यक्ष बनीं और सामाजिक कार्यों में शामिल होने लगीं। उसी समय निक्की साउथ कैरोलिना की स्टेट रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर चुनी गईं थी।