Shikhar divorce : क्रिकेटर शिखर धवन का आयशा से हुआ तलाक, बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रहा था केस

टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नि आयाशा मुखर्जी के तलाक को पटियाला हाउस परिसर की एक फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

Shikhar divorce : क्रिकेटर शिखर धवन का आयशा से हुआ तलाक, बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रहा था केस

Shikhar divorce : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन (Star cricketer Shikhar Dhawan) और उनकी पत्‍नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) ने तलाक ले लिया है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court, Delhi) के न्यायाधीश हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा किए गए सभी दावों को स्वीकार कर लिया। बता दें कि उनकी पत्‍नी आयशा ने अपने ऊपर लगे किसी भी आरोपों का विरोध नहीं किया नहीअपना बचाव किया। जिसके बाद कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दी है। 

बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रहा था केस

शिखर ने मानसिक क्रूरता के आधार पर अपनी पत्नि आयशा पर केस किया था। जिसके लेकर अदालत ने धवन को हुई मानसिक पीड़ा को स्वीकार किया। जानकारी के मुताबिक शिखर लंबे समय तक अपने इकलौते बेटे से अलग रहने के लिए मजबूर थे। बच्चे की कस्टडी पर कोई आदेश जारी नहीं दिया, अदालत ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में अपने बेटे के साथ समय बिताने का अधिकार दिया और साथ ही  वीडियो कॉल की अनुमति दी है। बता दें कि अदालत ने आयशा को शैक्षणिक कैलेंडर के भीतर स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के दौरान बच्चे की भारत यात्रा की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया, जिसमें धवन और उसके परिवार वाले बच्चे के साथ समय बीता सकते है। 

कैसे हुई थी मुलाकात

शिखर और आयशा की मुलाकात हरभजन सिंह (harbhajan singh ) द्वारा हुई थी। शिखर ने आयाशा को हरभजन की फैसबुक फ्रेंडलिस्ट (facebook friendlist) में देखा था। उनकी फोटो देखते ही वो आयशा के प्यार में पागल हो गये थे। जिसके बाद धवन ने उन्हे रिक्वेस्ट भेजी और दोनों रिलेशनसिप में आ गए। लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। यह आयशा की दूसरी शादी थी। बता दें कि शिखर आयशा से उम्र में 10 साल छोटे है।