UP News: यूपी समाज कल्याण विभाग में ट्रांसफार्मेशन टीम का होगा गठन, मंत्री असीम अरुण ने दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द और पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस कड़ी में यूपी सरकार का समाज कल्याण विभाग ने नया खाका तैयार किया है। जिसके चलते विभाग अपनी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक ट्रांसफार्मेशन टीम और कंसल्टेंट की नियुक्ती करने जा रहा है।
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द और पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस कड़ी में यूपी सरकार (UP government) का समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने नया खाका तैयार किया है। जिसके चलते विभाग अपनी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक ट्रांसफार्मेशन टीम (Transformation Team) और कंसल्टेंट (consultant) की नियुक्ती करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ट्रांसफार्मेशन टीम (Transformation Team) सरकार की विभिन्न योजनाओं का अध्ययन करेगी। यदि ट्रांसफार्मेशन टीम को योजनाओं में कोई कमी मिलेगी तो उसमें बदलाव के लिए समाधान भी देगी। टीम में प्रदेशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल किये जाएंगे।
पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर फोकस
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Minister of State for Social Welfare Aseem Arun) ने निदेशक, समाज कल्याण (Director, Social Welfare) को अगले 7 दिनों में ट्रांसफार्मेशन टीम एवं कंसलटेंट नियुक्त करने का निर्देश दे दिया है। जिससे राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (National Social Assistance Program) के तहत संचालित वृद्धावस्था पेंशन (old age pension) और पारिवारिक लाभ योजनाओं में जरूरी बदलाव कर ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
टीम में शामिल किये जाएंगे विशेषज्ञ
मंत्री असीम अरुण (Minister Aseem Arun) ने निदेशक, समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) को पत्र लिखकर निर्देश दिया किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी के रिफॉर्म-परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के उद्देश्य को आगे बढ़ाने और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए विभाग की चुनिन्दा योजनाओं की प्रणाली को रूपांतरित करने की योजना है। टीम में विषय के विशेषज्ञ अधिकारी, आईटी एक्सपर्ट, कानून के विशेषज्ञ, अकादमिक विशेषज्ञ और परामर्शदाता शामिल होंगे।