Pratapgarh News: एडीजी ने शक्ति यात्रा को दिखाई हरी-झंडी, साइबर क्राइम थाने का किया उद्धाटन
प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति के फेज-4 का आगाज हो चुका है। बुधवार को एसपी दफ्तर से एडीजी भानु भास्कर ने महिला पुलिस कर्मियों की स्कूटी यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति के फेज-4 का आगाज हो चुका है। बुधवार को एसपी दफ्तर से एडीजी भानु भास्कर (ADG Bhanu Bhaskar) ने महिला पुलिस कर्मियों की स्कूटी यात्रा को हरी झंडी दिखाई। रैली का मकसद समाज के महिला के प्रति हो रहे अपराध एवं उनको अधिकारो के प्रति जागरूक करना था। ADG जोन प्रयागराज (ADG Zone Prayagraj) भानु भास्कर आज 18 अक्टूबर को प्रतापगढ़ पहुंचे। जनपद में पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनॅर दिया गया, इस दौरान IG रेंज प्रयागराज, SP प्रतापगढ़ (SP Pratapgarh) सतपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महिला सशक्तीकरण के लिए हुई रैली
ADG जोन प्रयागराज भानु भास्कर, IG रेन्ज प्रयागराज, और DM (DM Pratapgarh) के साथ मिलकर मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण (Fourth phase of Mission Shakti) में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु दो पहिया और चार पहिया वाहनों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के तहत आमजन को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है । महिला सशक्तिकरण रैली में जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस (Pratapgarh Police) कार्यालय में बने सशक्त नारी- समृद्ध प्रदेश सेल्फी पॅाइंट में महिलाओं संग सेल्फी ली।
साइबर क्राइम थाने की शुरुआत (Pratapgarh Cyber Crime Police Station)
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए दृष्टिगत पुलिस कार्यालय परिसर में बने साइबर क्राइम थाने (cyber crime police station) पहुंचकर ADG जोन प्रयागराज, भानु भास्कर ने नए साइबर क्राइम थाने का उट्घाटन किया, साथ ही कार्य संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।