UP Police Bharti: यूपी में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा 30% अभ्यर्थियों ने छोड़ा एग्जाम

आज यानी शनिवार को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर जोरदार सख्ती बरकरार है। महिला अभ्यर्थी की पायल, ईयर-रिंग और हेयरपिन तक उतरवाए गए, साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों के कलावा और राखी भी उतरवाई गईं।

UP Police Bharti: यूपी में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा 30% अभ्यर्थियों ने छोड़ा एग्जाम

UP Police Bharti :आज यानी शनिवार को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा(up police constable recruitment exam) का दूसरा दिन है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर जोरदार सख्ती बरकरार है। महिला अभ्यर्थी की पायल, ईयर-रिंग और हेयरपिन तक उतरवाए गए, साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों के कलावा और राखी भी उतरवाई गईं। शुक्रवार को पहले दिन दोनों पालियों में करीब 9 लाख 60 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इस बीच 30% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्रदेशभर में 61 नकलची भी पकड़े गए। 

अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट

वहीं पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने तंज कसते हुए X पर लिखा- 'पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 में से 1 अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी। इसका कारण भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है या भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी है या इसका कारण कुछ और है, ये गहरे अध्ययन का विषय है।' 

मुजफ्फरनगर SSP अभिषेक सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया

मुजफ्फरनगर में परीक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर SSP अभिषेक सिंह(SSP Abhishek Singh) ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दें शुक्रवार रात परीक्षा खत्म हुई तो बस और रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था चरमरा गई। कानपुर सेंट्रल में इतनी भीड़ हो गई कि पैर रखने की जगह नहीं मिली, साथ ही ट्रेनों के गेट पर पुलिस तैनात करनी पड़ी। गोरखपुर में पुलिस भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से 5-5 लाख रुपए लेने वाली महिला सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया।