Chief Justice of Jharkhand High Court : झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बीआर षाड़ंगी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

स्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने शुक्रवार सुबह झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

Chief Justice of Jharkhand High Court : झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बीआर षाड़ंगी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Chief Justice of Jharkhand High Court : जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने शुक्रवार सुबह झारखंड हाई (Jharkhand High Court) कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में (Vidyut Ranjan Shadangi) शपथ ली। राजभवन (Jharkhand Raj Bhawan) के बिरसा मंडप में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल (Governor of Jharkhand) सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

ओडिशा हाई कोर्ट के जस्टिस थे बीआर षाड़ंगी

जस्टिस बीआर षाड़ंगी (Justice Vidyut Ranjan Shadangi) झारखंड हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस हैं। शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren), झारखंड विधानसभा अध्यक्ष (Jharkhand Assembly Speaker) रबींद्रनाथ महतो सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। जस्टिस बीआर षाड़ंगी झारखंड से पहले ओडिशा हाई कोर्ट के जस्टिस (Justice of Odisha High Court) थे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम (Collegium System) की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने 3 जुलाई को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

न्यायाधीश के रूप में 27 वर्षों का लंबा अनुभव

जस्टिस षाड़ंगी का कानून की प्रैक्टिस और न्यायाधीश के रूप में 27 वर्षों का लंबा अनुभव है। उन्हें 20 जून 2013 को ओडिशा हाई कोर्ट का जस्टिस (Justice of Odisha High Court) नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह वह ओडिशा हाई कोर्ट (Odisha High Court) और सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता (Advocate in Supreme Court) प्रैक्टिस कर चुके हैं।

बीआर षाड़ंगी झारखंड के 15 वें चीफ जस्टिस हैं

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे संजय कुमार मिश्र करीब सात माह पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद 29 दिसंबर 2023 को जस्टिस एस. चंद्रशेखर को झारखंड हाई कोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया था, जिनका तबादला राजस्थान हाई कोर्ट कर दिया गया है।