Parliament Security Breach: 22 साल बाद एक बार फिर संसद में दिखी सुरक्षा चूक, लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदा शख्स

साल 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन आज 13 दिसंबर 2023 को फिर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

Parliament Security Breach: 22 साल बाद एक बार फिर संसद में दिखी सुरक्षा चूक, लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदा शख्स

Parliament Security Breach: साल 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन आज 13 दिसंबर 2023 के दिन फिर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां एक युवक जिसका नाम सागर शर्मा बताया जा रहा है वह लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में घुस सीधे दर्शक दीर्घा में कूद गया।

ये भी पढ़े-Parliament Attack 2001: संसद हमले को हुए 22 साल, शहीदों के परिवार से मिले पीएम मोदी

जबकि दूसरे युवक का नाम मनोरंजन है। उस वक्त कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में स्मोग गन लिया हुआ था।  हालांकि सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

सदन के बाहर भी हुआ था हंगामा

वहीं, इसी दौरान सदन के बाहर अमोल नाम के शख्स और नीलम नामक युवती ने संसद के बाहर पीले रंग का धुआं छोड़ा और नारेबाजी की। हालांकि इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया।