Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी रहेंगे मौजूद

योध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की।

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी रहेंगे मौजूद

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर के उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्र दिया। पीएम से मिलने वालों में चंपत राय, नृपेन्द्र मिश्रा, उडुपी के पीठाधीश्वर जगतगुरु माधवाचार्य, स्वामी गोविंददेव गिरि शामिल रहे।

पीएम मोदी ने X पर शेयर कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि आज का दिन बहुत भावनाओँ से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मझसे मिलने मेरे निवास स्थान पर आए। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। जय सियाराम।

4000 संत-महात्मा रहेंगे मौजूद

चंपत राय ने X पर करते हुए  बताया कि 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव मौजूद रहेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

देशभर से प्रमुख साधु-संत भी होंगे शामिल

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के चंपक राय ने बताया कि जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पीएम के अलावा देशभर से प्रमुख साधु-संत और जानी-मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

गैर राजनीतिक होगा कार्यक्रम

ट्रस्ट ने समारोह के लिए 136 सनातन परंपराओं के 25,000 से अधिक हिंदू धार्मिक नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बनाई है. चंपक राय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम गैर राजनीतिक रखने की कोशिश रहेगी. कार्यक्रम में कोई मंच नहीं होगा, न ही कोई सार्वजनिक मीटिंग होगी.