Rajyasabha session 2024: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे और धनखड़ के बीच हुई बहस, सभापति बोले - आप मुझ पर लांछन लगा रहे
मंगलवार 2 जुलाई को संसद सत्र का 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान राज्यसभा में नेता विपक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे और सभापति धनखड़ के बीच जमकर बहस हो गई। जिस पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं। न रमेश बना सकता है, न आप बना सकते हैं, जनता ने मुझे बनाया।
Rajyasabha session2024: मंगलवार 2 जुलाई को संसद सत्र का 7वां दिन (7th day of Parliament session) की कार्यवाही जारी है। इस दौरान राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Malikkarjun Kharge )और सभापति धनखड़ (Chairman Dhankhar) के बीच जमकर बहस हो गई। जिस पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हैं। न रमेश बना सकता है, न आप बना सकते हैं, जनता ने मुझे बनाया।
खड़गे पर बरसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता। आपको किसने बनाया, ये आप जाने। कितने मौके आए जब आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा, मैंने आपकी प्रतिष्ठा को बचाया। आप हर बार चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार चेयर का अनादर नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। धनखड़ ने आगे कहा इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में चेयर के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की। अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है।
आप मुझ पर लांछन लगा रहे -धनखड़
उप राष्ट्रपति ने आगे कहा - मैंने बहुत कुछ बर्दाश्त किया है। आपको किसने बनाया है यह आप जानिए। जो मुद्दा मैंने उठाया आपने उसे कैसे ट्विस्ट किया। आपकी गरिमा पर कई बार हमला किया गया है। मैंने हमेशा आपकी गरिमा की रक्षा करने की कोशिश की है और आप मुझ पर लांछन लगा रहे हैं। मैं सिंपल आदमी हूँ - झुककर चलता हूँ। मुझमे बहुत पेशेंस है।
लोकसभा में बोले अखिलेश यादव
इधर लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। जहां सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) बोलने आए। उन्होंने कहा- हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया। जो कहते थे हम उनका लाए हैं, उन्होंने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा- सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।