Haryana Train Accident: हरियाणा में चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट

हरियाणा के करनाल में 2 जुलाई मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने के कारण बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते  रेलवे ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी।

Haryana Train Accident: हरियाणा में चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट

Haryana Train Accident: हरियाणा के करनाल में 2 जुलाई मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन (Tarawadi Railway Station) के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने के कारण बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते  रेलवे ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी।

मालगाड़ी का एक्सल टूटने से हुआ हादसा

इस हादसे के कारण रूट पर 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द (14 passenger and express trains canceled)कर दी गईं। वहीं 38 ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर दिया गया। बता दें कि इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं। जो इस कारण प्रभावित हुई हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि मालगाड़ी का एक्सल टूट गया था, जिससे झटके लगने के बाद मालगाड़ी से कंटेनर जा गिरे। वहीं बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के पिछले पहिए डीरेल हो गए है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

हादसे की जांच के लिए पहुंचे आला अधिकारी

वहीं करनाल में मालगाड़ी से कंटेनर गिरने की जांच शुरू हो रही है। इसके लिए आला अधिकारी निरीक्षण यान वाली ट्रेन से घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल मौके पर स्थिति का जायजा लिया जा रहा। हालांकि करीब साढ़े 7 घंटे बाद रेलवे ने रिपेयरिंग कर दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन को ठीक कर दिया है जिसके बाद इस पर करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर ट्रायल किया जा चुका है। 

स्टेशन पर बैठे यात्री वापस लौटें

वहीं इस घटना के बाद करनाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। टिकट काउंटर पर टिकट भी नहीं मिल रही। ऐसे में यात्रियों को अब बस से जाना पड़ रहा है।