2024 Lok Sabha Election : बुधवार को हो सकती है भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक बुधवार, 6 मार्च को हो सकती है।
2024 Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक बुधवार, 6 मार्च को हो सकती है। गुरुवार देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति (2024 Lok Sabha Election) की बैठक चली थी। माना जा रहा है कि जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग ही गई।
गठबंधन वाले राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को होने वाली सीईसी की बैठक में गठबंधन वाले राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है। कई राज्यों में जहां सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अपने अंतिम दौर में है, वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां के क्षेत्रीय दल एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं और इन दलों के साथ भी भाजपा की बातचीत लगभग अंतिम दौर में है।
पीएम मोदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
यह बताया जा रहा है कि बुधवार की बैठक में भाजपा आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और बिहार के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर सकती है।आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 29 फरवरी को हुई थी। उस बैठक की शुरुआत 29 फरवरी को रात 10:45 बजे के लगभग हुई थी जो आधी रात के बाद तक यानी 1 मार्च को सुबह 3:15 बजे तक चली थी।
ये भी पढ़ें-First List of BJP Candidates : भाजपा आज जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी ने देर रात तक की सीईसी की बैठक
पार्टी ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में 150 से ज्यादा सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की थी। शुक्रवार रात को भी जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच कई घंटे की मैराथन बैठक हुई थी और यह बताया जा रहा है कि भाजपा अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी कर सकती है।