Rajnath Singh: मोदी सरकार में दिल्ली से चला पैसा सीधे बैंक अकाउंट में आता है- राजनाथ सिंह
छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश केवल भाषण देने से नहीं लगेगा। इसके लिए सिस्टम में बदलाव करना पड़ा है।
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज बिहार (Bihar) की सारण सीट (saran seat) से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी (BJP candidate Rajiv Pratap Rudhi) के नामांकन में शामिल हुए। इसके बाद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने छपरा में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने जनधन खाता (Jandhan Account) खोलने की बात की थी, लोग समझ नहीं पा रहे थे, क्या होने वाला है, लेकिन, आज उन्होंने जनधन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिमूर्ति खड़ी की है कि दिल्ली से चला 100 पैसा लोगों के अकाउंट में सीधे आता है।
‘भ्रष्टाचार पर अंकुश केवल भाषण देने से नहीं लगेगा’
छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश केवल भाषण देने से नहीं लगेगा। इसके लिए सिस्टम में बदलाव करना पड़ा है। एक वह दौर था, जब मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, लेकिन, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार रही हो या नरेंद्र मोदी की सरकार, किसी की हिम्मत नहीं कि उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दे। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने राजीव प्रताप रुड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि, आप एक सांसद नहीं, बल्कि, विशिष्ट हस्ती चुनेंगे। यह कुशल पायलट हैं और इनके विरोधी हवा में उड़ जाएंगे।
भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित- राजनाथ
भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस-राजद पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उन पर आरोप लगते हैं, उसके बाद भी वो लोगों के बीच जाकर वोट मांगते हैं। इनको थोड़ी तो लोक-लाज होनी चाहिए। लोकतंत्र बिना लोकलाज के नहीं चल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। पहले भारत को कमजोर माना जाता था, इसकी बात कोई नहीं सुनता था, आज भारत जब बोलता है तो अन्य देश के लोग सुनते हैं। देश की सीमा के इस पार और जरूरत पड़े तो उस पार जाकर भी भारत मार सकता है।