Loksabha Election 2024: डुमरियागंज में सपा ने भीष्‍म शंकर तिवारी को बनाया प्रत्याशी, भाजपा के इस सांसद से होगा कड़ा मुकाबला

यूपी के सिद्धार्थनगर में सियासी हलचल तेज होने वाली है। यहां दो दिग्‍गजों के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। लंबे इंतजार के बाद सपा ने भीष्‍म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी पर भरोसा जताकर उन्हें टिकट दिया है।

Loksabha Election 2024: डुमरियागंज में सपा ने भीष्‍म शंकर तिवारी को बनाया प्रत्याशी, भाजपा के इस सांसद से होगा कड़ा मुकाबला

Loksabha Election 2024: यूपी के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में सियासी हलचल तेज होने वाली है। यहां दो दिग्‍गजों के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। लंबे इंतजार के बाद सपा ने भीष्‍म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी पर भरोसा जताकर उन्हें टिकट दिया है। तो वहीं कुछ दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ने ख्‍वाजा शमशुद्दीन को टिकट दिया था। इस सीट को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था कि आखिर सपा से यहां से किस पर भरोजा जतायेगी। 

इस बार कड़ा होगा मुकाबला

इंडिया गठबंधन के कोटे से सपा के टिकट पर भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी (Bhishma Shankar Tiwari alias Kushal Tiwari) डुमरियागंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं।हालांकि यहां से भाजपा के दिग्गज और वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) पिछले कई सालों से से सांसद हैं। वहीं इस बार इनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुशल तिवारी से तय है। जिसको लेकर लोगों का मानना है कि इस बार का मुकाबला बड़ा ही रोचक साबित होने वाला है। 

कौन है जगदंबिका पाल

भारतीय जनता पार्टी से 5 बार सांसद रह चुके जगदंबिका पाल सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट से छठीं बार चुनाव लड़ेंगे। देखा जाये तो पांच साल में एक बार यानी 2004 में कांग्रेस के टिकट पर बसपा के मोहम्‍मद मुकीम से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल हुई। इसके बाद वो साल 2014 में पाला बदलकर बीजेपी में चले गए और फिर मोदी लहर में इन्‍हें जीत मिली। जिसके बाद साल 2019 में फिर इन्‍हें जीत हासिल हुई और इस बार साल 2024 फिर भाजपा ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। अब देखना ये होगा कि इस बार का चुनाव जगदंबिका के लिए कैसा होता है? क्या इस बार फिर डुमरियागंज में कमल खिलेगा या फिर साईकिल अपनी रफ्तार से आगे निकल जायेगी।