Karan Bhushan: बीजेपी ने कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे को दिया टिकट, अपना पहला चुनाव लड़ेंगे करण भूषण

बृजभूषण की जगह बीजेपी ने उनके छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिये जाने की खबर है। हालांकि, बीजेपी ने अभी आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया है। वहीं, कैसरगंज में 3 मई नामांकन की अंतिम तारीख है। सूत्रों के मुताबिक, करण शुक्रवार को नामांकन कर सकते हैं।

Karan Bhushan: बीजेपी ने कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे को दिया टिकट, अपना पहला चुनाव लड़ेंगे करण भूषण

Karan Bhushan: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha seat) से बीजेपी (BJP) ने अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल कर लिया है। बीजेपी ने कैसरगंज सीट से भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Association) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) का टिकट काट दिया है। बृजभूषण की जगह बीजेपी ने उनके छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिये जाने की खबर है। हालांकि, बीजेपी ने अभी आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया है। वहीं, कैसरगंज में 3 मई नामांकन की अंतिम तारीख है। सूत्रों के मुताबिक, करण शुक्रवार को नामांकन कर सकते हैं। अगर वो नामांकन करते हैं तो, ये उनका पहला चुनाव होगा। 

करण ने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की

13 दिसंबर 1990 को करण भूषण का जन्म हुआ था। उनकी पत्नी का नाम नेहा है। उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। करण भूषण डबल ट्रैप शूटिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने गोंडा में अपने पिता के नंदिनी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी किया है। करण भूषण वर्तमान में यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। 12 फरवरी 2024 को करण भूषण को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का का अध्यक्ष चुना गया था। वह भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष भी रहे हैं, लेकिन पिता बृजभूषण शरण सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद उन्होंने भी अपना पद छोड़ दिया था।