Lok Sabha Election : पीएम मोदी की अररिया और मुंगेर में चुनावी सभा, एक महीने में चौथी बार बिहार आएंगे
बिहार में शुक्रवार को दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का इसी महीने चौथा बिहार दौरा होगा।
Lok Sabha Election : बिहार में शुक्रवार को दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मोदी शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का इसी महीने चौथा बिहार दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने जमुई में 4 अप्रैल, नवादा में 7 अप्रैल और गया में 16 अप्रैल को चुनावी सभाओं को संबोधित किया था।
पीएम मोदी की आज अररिया-मुंगेर में रैली
बिहार भाजपा के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले अररिया के फारबिसगंज पहुंचेंगे, जहां वे भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेर पहुंचेंगे। मुंगेर की चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनावी मैदान में हैं।
मुंगेर में ललन सिंह के लिए करेंगे वोट की अपील
मुंगेर में चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होना है। यहां जदयू के ललन सिंह का मुकाबला बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी से है। अररिया के मतदाता तीसरे चरण के चुनाव में सात मई को मतदान करेंगे। अररिया लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह का मुकाबला राजद के शाहनवाज आलम से है। प्रधानमंत्री बिहार में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत जमुई से की थी। इसके बाद वे नवादा, पूर्णिया और गया में चुनावी सभा कर चुके हैं।
नीतीश कुमार भी करेंगे मंच साझा
मुंगेर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम सूची में सबसे ऊपर है। दिल्ली से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर पौने एक बजे फॉरबिसगंज में लैंड करेंगे। इसके बाद वो मंच पर पहुंचेंगे। फिर 12:50 से 12:55 तक बाकी नेता भाषण देंगे। आखिर में पीएम मोदी सभा को 25 मिनट के लिए संबोधित करेंगे और फिर दोपहर 1:20 में वो वापस टेक ऑफ कर जाएंगे।