Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, इन मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि भाजपा ने 5 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है।

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, इन मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट

Jammu and Kashmir BJP: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि भाजपा ने 5 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है। भाजपा ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया (R S Pathania) और मढ़ से सुरिंदर भगत (Surinder Bhagat from Madh) को चुनावी मैदान में उतारा है। 

करनाह सीट से मो. इदरीस करनाह को मिला टिकट

भाजपा ने करनाह से मो. इदरीस करनाह (BJP won from Karnah. Idris Karnah), हंडवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट थमाया है। इसके अलावा पार्टी ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा, मढ़ से सुरिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

अमित शाह ने 6 सितंबर को जारी किया था घोषणा पत्र 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी क‍िया था। उन्होंने बताया था कि अगर घाटी में हमारी सरकार बनती है, तो घर की सभी वरिष्ठ महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह रकम 'मां सम्मान योजना' ('Maa Samman Yojana') के अंतर्गत दिए जाएंगे। इसके अलावा, उज्‍ज्‍वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत महिलाओं को दो मुफ्त स‍िलेंडर प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही किसी की पढ़ाई में पैसों का अभाव बाधा न बने, इसके लिए हम सभी छात्राओं को प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये प्रदान करेंगे। 

वृद्ध महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए दिये जाएंगे- अमित शाह

गृह मंत्री अम‍ित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बीजेप की सरकार बनती है, तो वृद्ध महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। मौजूदा समय में घाटी में सभी वृद्ध महिलाओं को महज एक हजार रुपए ही पेंशन मिलती है। 

अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है- अमित शाह

इसके अलावा, अम‍ित शाह (Amit Shah) ने किसानों को भी सौगात देने की बात कही। उन्होंने कहा कि घाटी में बीजेपी की सरकार बनने पर ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत प्रत‍ि वर्ष 6 हजार की जगह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने संकल्प पत्र जारी करते हुए स्पष्ट कहा था कि एक बात हम सभी लोगों को समझ लेनी चाहिए कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है, इसका वर्तमान से कोई सरोकार नहीं है।

18 सितंबर को होगा पहले चरण का चुनाव

90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) के लिए तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर, तीसरे और आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि,चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।