Peacock feather benefits: घर की इस दिशा में रखें मोर पंख,पैसों की नहीं होगी कभी किल्लत!

मोर पंख को घर में रखते वक्त दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आपको बताते है कि मोरपंख को किस दिशा में रखने से घऱ मे धन की वर्षा होती है और घर मे पॉजिटिव वाइब्स आती है--

Peacock feather benefits: घर की इस दिशा में रखें मोर पंख,पैसों की नहीं होगी कभी किल्लत!

Peacock feather benefits:हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि घऱ में  मोरपंख (Peacock feather) रखने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही घर में पॉजिटीविटी आती है हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मोरपंख किस दिशा में रखा है। मोर पंख को घर में रखते वक्त दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आपको बताते है कि मोरपंख को किस दिशा में रखने से घऱ मे धन की वर्षा होती है और घर मे पॉजिटिव वाइब्स आती है--

धन लाभ के लिए घर में कहां रखे मोर पंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मोर पंख रखने के लिए पश्चिम दिशा (West direction) को शुभ माना जाता है।  पश्चिम दिशा को मां लक्ष्मी की दिशा माना जाता है। वहीं, उत्तर दिशा (north direction) कुबेर देव की दिशा कहलाती है। दोनों ही धन के देवी-देवता हैं। ऐसे में घर की उत्तर, पश्चिम दिशा में मोरपंख रखना शुभ सिद्ध होता है।

मोर पंख को किसी और रंग से न रंगे 

मोरपंख दिखने में काफी सुंदर होता है जिसके चलते कई लोग मोर पंख को अपनी आर्ट के लिए भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करने से मोरपंख की पॉजिटिव एनर्जी खत्म हो जाती है। इसीलिए इस पर कभी भी किसी और किसी रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

किसी को उपहार में न दे मोरपंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार भाग्य और पॉजिटिव एनर्जी से जुड़ी किसी भी चीज को गिफ्ट में  नही देना चाहिए। तो अगर आप भी घर में रखे मोर पंख किसी और को गिफ्ट करते हैं तो ऐसा न करें क्योंकि ऐसा करने से आपके घर की पॉजिटिव एनर्जी बाहर चली जाती है ।