Agriculture Minister Surya Pratap Shahi: यूपी में दाल की कीमत 100 रु. किलो से ज्यादा नहीं, फिर हंस पड़े कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही दाल की कीमतों पर दिये अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। यूपी के कृषि मंत्री होने के बावजूद उन्हें दाल की कीमतों की जानकारी नहीं हैं। ये जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि, उन्होंने खुद 9 जुलाई को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दी।
Agriculture Minister Surya Pratap Shahi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कृषि मंत्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) दाल की कीमतों पर दिये अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। यूपी के कृषि मंत्री होने के बावजूद वे दाल की कीमतें नहीं जानते हैं। ये जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि, उन्होंने खुद 9 जुलाई को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दी। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, यूपी में दाल की कीमत 100 रु. किलो से ज्यादा कहीं नहीं है। इस पर एक पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मंत्री जी 100 रुपए किलो दाल कहां मिल रही है। तो कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हंसने लगे।
सूर्य प्रताप शाही का वीडियो हो रहा वायरल
यूपी के कृषि मंत्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) के बयान का वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल (Surya Pratap Shahi Viral Video) हो रहा है। वीडियो लोक भवन का है। जहां कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ प्रदेश में प्राकृतिक खेती के विकास की रणनीतियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कहीं भी दाल की कीमत 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा नहीं है। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने जैसे ही ये बात कही, वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा की 100 रुपए किलो दाल कहां मिल रही है। उस जगह का पता बता दीजिए। तो इस पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनके बगल में बैठे सहयोगी मंत्री बलदेव सिंह औलख हंसने लगे।
सपा नेताओं ने जमकर घेरा
दाल की कीमतों के बयान पर कृषि मंत्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही की जमकर आलोचना हो रही है। समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा (SP MP Lalji Verma) ने एक्स पर लिखा- कृषि मंत्री किसी और ग्रह पर रहते हैं, इसीलिए इन्हें दाल के दाम मालूम नहीं हैं। वहीं, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने कहा कि दाल को लेकर कृषि मंत्री का बयान महंगाई से जूझ रही जनता का उपहास है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को खुद ही नहीं पता है कि बाजार में आटे-दाल का भाव क्या है। आने वाले चुनावों में जनता बीजेपी सरकार (BJP government) को 'आटे-दाल' का भाव मालूम करा देगी।
डेली लाइन की टीम ने बाजार में चेक किये दाल के दाम
वहीं, कृषि मंत्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान सामने आने के बाद डेली लाइन की टीम ग्राउंड लेवल पर रियलिटी चेक करने निकली। डेली लाइन की टीम ने लखनऊ के कई इलाकों में दाल की कीमत जानने निकली तो दाल की कीमतें पता चली। लखनऊ के नरही इलाके की बाजार में अरहर दाल- 160 रु किलो. उड़द दाल 140 रु. किलो, काली उड़द दाल 140 रु. किलो, चला दान 90 रु किलो. काली मसूर 90 रु. किलो, लाल मलका 90 रु किलो. मटर दाल 70 रु. किलो, मूंग छिलका दाल 120 रु. मूंग दाल 140 रु. किलो बिक रही है।
अपने बयान पर कृषि मंत्री शाही ने दी सफाई
वहीं, अपने बयान पर घिरने के बाद कृषि मंत्री शाही ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मूंग की दाल 100 रूपये किलो के आसपास है। चने की दाल उससे कम की है। दाल तो कई तरह की होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने मुझसे दाल की कीमत पूछी थी, वह मैंने बता दी थी। चने और मूंग की दाल की कीमत 100 रुपये के करीब है।