Shivling sthapna niyam: घर में शिवलिंग स्थापित करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना महाकाल हो जायेंगे नाराज

शिवपुराण के अनुसार, यदि नियमित रूप से शिवलिंग की पूजा की जाती है तो भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं, घर में शिवलिंग रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है, शिवलिंग की पूजा को बहुत प्रभावी माना गया है, लेकिन अगर आप इसे घर में रखते हैं तो इसके नियम को जानना जरूरी है। नियम जाने बगैर शिवलिंग को घर में रखने से विपरीत असर पड़ सकता है।

Shivling sthapna niyam: घर में शिवलिंग स्थापित करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना महाकाल हो जायेंगे नाराज

Shivling sthapna niyam: सनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा करने के बहुत महत्व होता है। हर घर में शिवलिंग की पूजा की जाती है। शिवपुराण के अनुसार, यदि नियमित रूप से शिवलिंग की पूजा की जाती है तो भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं, घर में शिवलिंग रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है, शिवलिंग की पूजा को बहुत प्रभावी माना गया है, लेकिन अगर आप इसे घर में रखते हैं तो इसके नियम को जानना जरूरी है। नियम जाने बगैर शिवलिंग को घर में रखने से विपरीत असर पड़ सकता है। 

देवताओं में अगर सबसे दयालू किसी को माना गया है तो वो हैं भगवान शिव। लेकिन किसी से गलती हो जाए तो फिर उनसे बड़ा कोई क्रोधी भी नहीं होता है। भगवान शिव इतने भोले हैं कि जो भी भक्त उन्हें सच्चे मन से पुकारता है तो वो उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग भगवान शिव की पूजा करने के लिए शिवलिंग को घर में स्थापित करना चाहते हैं। ऐसे में यदि आपने अपने घर में शिवलिंग स्थापित किया हुआ है या करने के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

घर में शिवलिंग रखने के लिए इन बातों का रखा जाता है ध्यान

कहा जाता है कि शिवलिंग की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, किसी शुद्ध पात्र में जल भरकर उसमें शिवलिंग को रखकर नियमित रूप से अभिषेक किया जाना चाहिए। घर में शिवलिंग रखने के लिए प्राण-प्रतिष्ठा करवाना अनिवार्य नहीं है। हालांकि नियमित रूप से उसकी पूजा और अभिषेकर करना अनिवार्य माना गया है। 

शिवपुराण में इस बात का जिक्र है कि घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं होना चाहिए। ऐसे में अगर आपके भी घर में एक से ज्यादा शिवलिंग है तो उसे तुरंत हटा दें। किसी पंडित जी से सलाह लेकर किसी मंदिर में पहुंचा दें। 

घर में शिवलिंग को हमेशा पूजा के स्थान पर ही रखना चाहिए। शिवलिंग को कभी भी किसी दंपति के बेडरूम में नही रखना चाहिए। शिवलिंग को हमेशा खुले स्थान पर रखना चाहिए। इससे उस स्थान पर सकारात्मक असर पड़ता है।

नर्मदा नदी के पत्थर से बना शिवलिंग काफी शुभ माना जाता है, इसके अलावा पारद शिवलिंग को घर में रखना भी शुभ होता है। अगर घर में किसी धातु का शिवलिंग है तो यह सिर्फ सोने, चांदी या तांबे का बना होना चाहिए। साथ ही उस शिवलिंग में धातु का एक नाग भी लपेटा रहना चाहिए।

घर में शिवलिंग हो या शिवजी की कोई तस्वीर, भक्तों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शिवजी पर तुलसी, केतली के फूल, सिंदूर और हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए।  माना जाता है कि शिवलिंग से हर वक्त ऊर्जा का संचार होता है इसलिए शिवलिंग पर हमेशा जलधारा रखनी चाहिए इससे ऊर्जा शांत होती है।