Pasmanda Muslim Samaj : लखनऊ में पसमांदा मुस्लिम समाज की बैठक, मुसलमान INDIA गठबंधन के साथ खड़ा
लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम पसमांदा समाज ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा इस बार के लोकसभा चुनाव में वो समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन का साथ देकर मुस्लिम सामज उनके साथ खड़ा है।
Pasmanda Muslim Samaj : लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम पसमांदा समाज ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा इस बार के लोकसभा चुनाव में वो समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन का साथ देकर मुस्लिम सामज उनके साथ खड़ा है। लखनऊ के खुर्शीद आलम को राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने आज यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के घोषणा की गई।
देश में मुस्लिमों में 85 फीसदी पसमांदा समाज के लोग
लखनऊ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा की देश में मुस्लिम पसमांदा समाज की आबादी 85 प्रतिशत है। भाजपा सरकार ने पसमांदा समाज दी जा रही सुविधाओं को बंद कर दिया। यही नहीं प्रधानमंत्री ने पसमांदा समाज को लेकर चिंता जताई और बाते भी की लेकिन कोई कार्ययोजना नहीं बनाई और पसमांदा समाज को किया जा रहा है।
खुर्शीद आलम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया
अनीस मंसूरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने कई बार पसमांदा समाज के डेलिगेशन को बुलाया लेकिन वो पसमांदा समाज की एक शर्त भी मानने को तैयार नहीं थे ऐसे में उनका साथ नहीं दिया जा सकता। . केंद्र सरकार द्वार दिए जा रहे फ्री अनाज महज़ दिखावा है। उन्होंने कहा की भरी संख्या में मुस्लिम पसमांदा समाज समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है