Cabinet expansion in Rajasthan: सीएम पद की शपथ लेने के 15 दिन बाद हुआ भजनलाल शर्मा कैबिनेट का विस्तार, राज्यवर्धन राठौर ने मंत्री
राजभवन में आयोजित कैबिनेट के विस्तार समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सबसे पहले बीजेपी विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
Cabinet expansion in Rajasthan: आखिरकार राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो ही गया। शनिवार 30 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यवर्धन सिंह राठौर और किरोड़ी लाल मीणा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
12विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
बता दे कि राजभवन में भाजपा के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें से 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। पांच ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि आज के कैबिनेट विस्तार समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया शामिल नहीं हुईं।
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
राजभवन में आयोजित कैबिनेट के विस्तार समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सबसे पहले बीजेपी विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई। किरोड़ी लाल के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबूलाल खराड़ी और मदन दिलावर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनके अलावा जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने ली थी सीएम पद की शपथ
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के अस्तित्व में आने के बाद कैबिनेट के विस्तार में करीब 15 दिन का समय लग गया। बता दें कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली थी। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ ही उनके साथ दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। 3 दिसंबर को हिंदी बेल्ट के 3 राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले दिनों कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया।
विस्तार से पहले कलराज मिश्र से मिलने दिल्ली गए थे सीएम
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहली सीएम सीएम भजनलाल शर्मा 30 दिसंबर को सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी और नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाने का अनुरोध किया था। शनिवार सुबह रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर सुबह बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। गढ़ी से विधायक कैलाश मीणा फ्लाइट से उदयपुर से जयपुर पहुंचे थे।
बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट के विस्तार से पहले शुक्रवार, 29 दिसंबर को पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली भी गए थे। बता दें कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान कराया गया था और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आया था।