18th Lok Sabha Session : ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारा लगाने पर किरेन रिजिजू, 'सदन में किसी अन्य देश का जयकारा सही नहीं'
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद लगाए गए 'जय फिलिस्तीन' के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि भारत के सदन के अंदर किसी और देश का जयकार करना सही नहीं है।
18th Lok Sabha Session : असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) द्वारा लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ (Oath of Parliament Membership) लेने के बाद लगाए गए 'जय फिलिस्तीन' के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने कहा है कि भारत के सदन के अंदर किसी और देश का जयकार करना सही नहीं है।
संसद में किसी अन्य देश जयघोष सही नहीं- किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि एक सदस्य (Asaduddin Owaisi) ने शपथ लेने के बाद 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया। वह नियमों के मुताबिक इस पर चेयर से बात करेंगे कि इस पर क्या करना चाहिए। हम किसी देश का विरोध नहीं करते, किसी देश से हमारी दुश्मनी नहीं है। लेकिन, भारत के सदन के अंदर किसी और देश के जयकार करने को वे सही नहीं मानते हैं, लेकिन इस पर नियमों के मुताबिक आगे कदम उठाया जाएगा।
नियम के मुताबिक कदम उठाया जाएगा- रिजिजू
दरअसल, एआईएमआईएम मुखिया (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद सदन में 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना' और सबसे आखिर में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया। ओवैसी द्वारा सदन में किसी दूसरे देश का जयकारा लगाने पर सदन के अंदर ही भाजपा सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया।