Parliament Security Breach Toaday Update: कांग्रेस सांसदों ने संसद सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए लोकसभा व राज्यसभा में दिया नोटिस

कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी और राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने 13 दिसंबर के सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए शुक्रवार को संसद में नोटिस दिया।

Parliament Security Breach Toaday Update: कांग्रेस सांसदों ने संसद सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए लोकसभा व राज्यसभा में दिया नोटिस

Parliament Security Breach Toaday Update: कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी और राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने 13 दिसंबर के सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए शुक्रवार को संसद में नोटिस दिया। पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद तिवारी ((Lok Sabha MP Manish Tiwari)) ने लोकसभा में अपने नोटिस में कहा, "यह सदन दुर्भाग्यपूर्ण सुरक्षा उल्लंघन के संबंध में चर्चा करने के लिए शून्यकाल, प्रश्नकाल और दिन के अन्य कामकाज को निलंबित करता है।"

राज्यसभा (Rajya Sabha MP Syed Naseer Hussain) में अपने नोटिस में, हुसैन ने कहा, "यह सदन संसद में सुरक्षा (Parliament Security Breach) के गंभीर उल्लंघन पर चर्चा करने के लिए शून्य काल और प्रश्नकाल और दिन के अन्य कामकाज के लिए प्रासंगिक नियमों को निलंबित कर देता है।'' उन्होंने यह भी कहा कि इस घुसपैठ से पहले, दो प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने धुआं बम भी जलाए।

ये भी पढ़ें- 

Parliament Security Breach: 22 साल बाद एक बार फिर संसद में दिखी सुरक्षा चूक, लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदा शख्स

Parliament Security Breach: लोकसभा सुरक्षा में सेंध के 'मास्टरमाइंड' ललित झा ने दिल्ली पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

उन्होंने कहा, "ये घटनाएं एक समन्वित प्रयास का हिस्सा लगती हैं, जिसमें कुल पांच व्यक्ति शामिल हैं: लोकसभा कक्ष के अंदर दो घुसपैठिए, दो प्रदर्शनकारी और एक अतिरिक्त व्यक्ति, सभी पर मिलीभगत से काम करने का संदेह है और इसे देखते हुए स्थिति की गंभीरता और संसद की प्रतिष्ठित संस्था और उसके सदस्यों की सुरक्षा पर इसका सीधा प्रभाव, मेरा प्रस्ताव है कि हम इस मामले के संबंध में गृह मंत्री से एक बयान की मांग करें। इसके बाद, मेरा सुझाव है कि सदन तत्काल मुद्दे पर व्यापक चर्चा करे। भविष्य में ऐसे उल्लंघनों को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय किए जाए।"