Parliament Day 9 LIVE Update: संसद में अश्विन वैष्णव और विपक्ष के बीच हुई बहस,रेल मंत्री ने कहा कि- विपक्ष अपने गिरेबान में झांके
संसद के मानसून सत्र का आज गुरुवार (1 अगस्त) को 9 दिन है।आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ट्रेनों की सेफ्टी पर बात की। जिस पर विपक्ष ने हाल ही में हुए हादसों पर सवाल पूछा और हंगामा किया। जिसको लेकर रेल मंत्री ने कहा- जो लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहने के 58 सालों में वे 1 किमी दूर भी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) क्यों नहीं लगा पाए।
Parliament Day 9 LIVE Update: संसद के मानसून सत्र का आज गुरुवार (1 अगस्त) को 9 दिन है।आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने लोकसभा में ट्रेनों की सेफ्टी पर बात की। जिस पर विपक्ष ने हाल ही में हुए हादसों पर सवाल पूछा और हंगामा किया। जिसको लेकर रेल मंत्री ने कहा- जो लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहने के 58 सालों में वे 1 किमी दूर भी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) क्यों नहीं लगा पाए। आज वे सवाल उठाने की हिम्मत करते हैं। जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं, तो वे दुर्घटनाओं की संख्या बताती थीं कि 0.24 से घटकर 0.19 हो गई, ये लोग सदन में ताली बजाते थे और आज जब यह 0.19 से घटकर 0.3 हो गई है, तो वे इस तरह का आरोप लगाते हैं। क्या यह देश ऐसे ही चलेगा?
वैष्णव ने आगे कही ये बात
वहीं वैष्णव ने आगे कहा- कांग्रेस सोशल मीडिया की अपनी ट्रोल सेना की मदद से झूठी बातें उठाती है। क्या वे उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर भरने की कोशिश कर रहे हैं जो हर दिन रेलवे से यात्रा करते हैं?" संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ और यह 12 अगस्त को खत्म होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, अगर रेलवे में भर्ती की बात करें तो UPA के कार्यकाल में 2004 से 2014 तक रेलवे में सिर्फ 4 लाख 11 हजार कर्मचारियों की भर्ती हुई थी, जबकि 2014 से 2024 तक यानी NDA के 10 सालों में ये संख्या 5 लाख 2 हजार है। जिसकी सालों से मांग हो रही थी - रेलवे भर्ती के लिए एक वार्षिक कैलेंडर हो, हमने इसे जनवरी 2024 में घोषित कर दिया है। जो युवा रेलवे में जाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, उनके लिए अब साल में 4 बार वैकेंसी निकलती हैं - जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में। अभी भी 40,565 वैकेंसी निकाली हैं जिन्हें भरा जाना है।
विपक्ष अपने गिरेबान में झांके - रेल मंत्री
अश्विन वैष्णव ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- यूपीए के कार्यकाल में सालाना औसत 171 एक्सीडेंट होते थे। हमारी सरकार में एक्सीडेंट की संख्या में 68% की कमी आई है। इस पर विपक्ष हंगामा करने लगा। तब वैष्णव ने कहा- विपक्ष अपने गिरेबान में झांकिए। आपने 58 सालों में ATP तक नहीं लगाया।