Paris Olympics Day 6 Live:भारत ने रचा इतिहास, स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक किया अपने नाम
पेरिस ओलंपिक का आज 6 दिन है। वहीं भारत के खाते में तीसरा पदक आया है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करते हुए इतिहास रच दिया है।
Paris Olympics Day 6 Live: पेरिस ओलंपिक का आज 6 दिन है। वहीं भारत के खाते में तीसरा पदक आया है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale)ने 451.4 का स्कोर करते हुए इतिहास रच दिया है। स्वप्निल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। बता दें कि यह भारत पेरिस ओलिंपिक में कुल तीसरा मेडल है। भारत ने अबतक 2 मेडल जीते है। तीनों पदक शूटिंग में जीते है।
मनु भाकर ने जीता था ब्रॉन्ज मेडल
इससे पहले मनु भाकर (Manu Bhakar) ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। पेरिस ओलंपिक 2024 (paris olympics 2024)में मनु भाकर ने दूसरा मेडल देश के नाम कर दिया है। वो ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं है। मंगलवार को मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है।
दूसरे दिन फाइनल में मनु भाकर ने किया था कमाल
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के दूसरे दिन भारतीय शूटर (Olymics 2024 Shooting) मनु भाकर (Shooter Manu Bhaker) ने इतिहास रचा था। मनु ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई ।
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।