Delhi Liquor Scam Latest Updates : अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, गिरफ्तारी को बताया साजिश
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सुनीता दावा कर रही हैं कि आंध्र प्रदेश के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को ईडी ने प्रताड़ित किया इसलिए उन्होंने अपने बेटे के बचाव के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठा बयान दिया।
Delhi Liquor Scam Latest Updates : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सुनीता दावा कर रही हैं कि आंध्र प्रदेश के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (MP Magunta Srinivasulu Reddy) के बेटे को ईडी ने प्रताड़ित किया इसलिए उन्होंने अपने बेटे के बचाव के लिए अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ झूठा बयान दिया। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल को मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी यानी एमएसआर की झूठी गवाही पर गिरफ्तार किया गया।
एमएसआर ने केजरीवाल के खिलाफ झूठी गवाही दी
सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा कि रेड्डी एनडीए के सांसद (Andhra Pradesh MP) हैं और आंध्र प्रदेश से आते हैं। मगुंटा रेड्डी ने ईडी के सामने झूठा बयान दिया। पहले उन्होंने खुद कहा था कि उनकी 16 मार्च, 2021 को अरविंद केजरीवाल से पहली और आखिरी बार दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में मुलाकात हुई थी। मगुंटा दिल्ली में एक चैरिटेबल फैमिली ट्रस्ट खोलना चाहते थे। जिसके लिए जमीन के सिलसिले में उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।
ईडी ने मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को बयान बदलने के लिए मजबूर किया
सुनीता केजरीवाल ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एमएसआर ( Magunta Srinivasulu Reddy) से कहा था कि जमीन का मामला एलजी (Lieutenant Governor of Delhi) के पास है। आप एप्लीकेशन दे दीजिए फिर भी हम देखते हैं कि क्या किया जा सकता है। इतना कहकर अरविंद केजरीवाल चले गए थे। सुनीता के मुताबिक एमएसआर ने ईडी को जब अपना यह बयान बताया तो ईडी को उनका यह जवाब बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद उनके बेटे को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। एमएसआर अपना पहले वाला बयान ही दोहराते रहे क्योंकि वह सच था और उनके बेटे राघव रेड्डी की बेल कैंसिल होती गई।
केजरीवाल ने MSR को दिल्ली में शराब का व्यापार शुरू करने ऑफर दिया
सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि इस दौरान राघव की पत्नी ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की और उनकी बूढ़ी मां बीमार हो गई। इन सबको देखते हुए राघव का पिता टूट गए। 17 जुलाई 2023 को पिता एमएसआर ने ईडी (Enforcement Directorate) में अपना बयान बदल दिया। इस बार अपने बयान में एमएसआर ने कहा, "मैं दिल्ली में जब अरविंद केजरीवाल से मिला था तो उनके कमरे में 10-12 लोग बैठे हुए थे। मैं कमरे के अंदर घुसा तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप दिल्ली में शराब का व्यापार शुरू करो और बदले में आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपए दे दो। एमएसआर के मुताबिक उनकी यह पहली और आखिरी मुलाकात थी अरविंद केजरीवाल के साथ। उनके इस बयान के बाद ईडी ने अगले ही दिन राघव रेड्डी की बेल करवा दी।"
"केजरीवाल को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया गया"
इस पर सुनीता केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई पहली बार में ही एक अनजान व्यक्ति से सबके सामने पैसे मांग लेगा? मंगुटा रेड्डी के बेटे और परिवार को 5 महीने तक प्रताड़ित किया गया और इसके बाद एमएसआर ने ईडी को झूठा बयान दिया। कोर्ट ने भी केजरीवाल को जमानत देते हुए कहा कि मंगुटा रेड्डी को बेल का लॉलीपॉप दिया गया। सुनीता केजरीवाल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है। वह एक पढ़े-लिखे और कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं और आज हमें उनके साथ खड़े होने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें..