PM Modi in West Bengal: PM मोदी ने बंगाल में ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा वो मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर है। आज शुक्रवार 1 मार्च की दोपहर पीएम पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां हुगली के आरामबाग में उन्होंने पीएम पश्चिम की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा कि ममता बनर्जी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं।आज बंगाल की जनता ममता दीदी से पूछ रही है कि उनके लिए कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा हो गया
PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 2 दिन के दौरे पर है। आज शुक्रवार 1 मार्च की दोपहर पीएम पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां हुगली के आरामबाग में उन्होंने पीएम पश्चिम की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा कि ममता बनर्जी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं।आज बंगाल की जनता ममता दीदी से पूछ रही है कि उनके लिए कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा हो गया। अरे आपको शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने लाठियां खाईं, मुसीबत झेली। तब कहीं जाकर बंगाल पुलिस को आपकी ताकत के सामने झुककर उस आरोपी (शेख शाहजहां) को गिरफ्तार करना पड़ा। ये करीब दो महीने फरार रहा। कोई तो होगा, जो उसको बचा रहा होगा। क्या ऐसी टीएमसी को माफ करेंगे। यहां मांओं-बहनों के साथ जो हुआ है, उसका बदला लेंगे। हर चोट का जवाब वोट से देना है।
शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
दरअसल, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वहा के लोगों का दावा है कि शाहजहां ने जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा भी कर रखा है। इसके चलते वहां पर कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि हाईकोर्ट की फटकार पर पुलिस ने कल यानी 29 फरवरी को 55 दिन बाद मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को अरेस्ट किया था।
2 मार्च को करेंगें 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी का कल पश्चिम बंगाल में दूसरा दिन है। इस दिन वो बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलन्यास करेंगे। साथ ही पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर का दौरा भी करेंगे। बता दें कि पीएम की परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करना और परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार करना है